शुभमन गिल ने लगातार दूसरे ODI में ठोका शतक, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित के क्लासी प्लेयर ने बल्ले से लगाई आग, बनाया ये स्पेशल रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने लगातार दूसरे ODI में ठोका शतक, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित के क्लासी प्लेयर ने बल्ले से लगाई आग, बनाया ये स्पेशल रिकॉर्ड
शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल

Highlights:

शुभमन गिल ने जड़ा धमाकेदार शतक

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को छह विकेट से हराया

भारत के लिए गिल ने बनाया स्पेशल रिकॉर्ड

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने जहां जीत से धमाकेदार आगाज किया. वहीं टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने बल्ले से शतक जड़कर बाकी टीमों को बड़ी चेतावनी दे डाली. गिल ने बांग्लादेश के सामने अकेले मोर्चा संभाला और 125 गेंद में वनडे शतक जड़कर टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने का मजबूत दावा पेश कर दिया है. गिल को लेकर टूर्नामेंट से पहले ही रोहित शर्मा ने उनको अपना क्लासी प्लेयर बताया था. जिन्होंने शतक जड़कर साबित कर दिया कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी भारत को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. 

शुभमन गिल के शतक से जीती टीम इंडिया 


बांग्लादेश के सामने टीम इंडिया 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी. टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ओपनिंग करने आए और उन्होंने रोहित शर्मा के साथ खुद की पारी को सधी शुरुआत दी. लेकिन धीरे-धीरे गिल ने अपने तेवर बदले और कंडीशन के हिसाब से बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट में लगातार दूसरा जबकि वनडे करियर का आठवां शतक जड़ दिया. गिल ने 125 गेंद में शतक पूरा किया और टीम इंडिया को जीत दिलाकर मैदान से वापस लौटे. इस दौरान उन्होंने 129 गेंद में 9 चौके और दो छक्के से 101 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे भारत ने बांग्लादेश के सामने छह विकेट की जीत से आगाज किया. 

रोहित के क्लब में शामिल हुए गिल 


इस तरह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के सामने शतक जड़ने वाले शुभमन गिल दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने. जबकि रोहित शर्मा के क्लब में भी उनकी एंट्री हो गई है. 


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ने वाले बैटर :- 

133* - जो रूट, द ओवल, 2017
123* - रोहित शर्मा, बर्मिंघम, 2017
105 - उपुल थरंगा, मोहाली, 2006
104* - क्रिस गेल, जयपुर, 2006
101* - शुभमन गिल, दुबई, 2025

ये भी पढ़ें: 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच जसप्रीत बुमराह इन दिनों क्या कर रहे हैं? पत्नी संजना गणेशन ने दी बड़ी अपडेट

गौतम गंभीर के फैसले पर फैंस का फूटा गुस्सा, कहा- टीम इंडिया में पक्षपात चल रहा है, इस खिलाड़ी को क्यों किया प्लेइंग 11 में शामिल