रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वो करिश्मा कर दिया है जिसका इंतजार हर फैन को था. भारत ने न्यूजीलैंड को दुबई के मैदान पर 4 विकेट हराकर चैंपियंस ट्रॉफी खिताब अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया ने 25 साल बाद न्यूजीलैंड की टीम से हार का बदला लिया है. ये वही टीम है जिसने भारत को साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हराया था. इस जीत के साथ भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है. इससे पहले टीम ने साल 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से खिताब जीता था. फिर 2013 में धोनी की कप्तानी में जीता था और अब साल 2025 में रोहित की कप्तानी टीम ने खिताब अपने नाम किया है. वहीं लगातार दूसरे साल भारत ने दूसरा आईसीसी खिताब जीत लिया है. इससे पहले साल 2024 में टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 7 विकेट गंवा 251 रन ठोके. इसके जवाब में टीम इंडिया ने ओवरों में विकेट गंवा विकेट से मुकाबला जीत लिया.
हिटमैन ने दी धमाकेदार शुरुआत
भारतीय पारी की बात करें तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की. पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप रहने वाले रोहित से फाइनल में टीम और फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं. ऐसे में रोहित ने आक्रामक शुरुआत दी और गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े. गिल भी सेट लग रहे थे लेकिन तभी वो 31 रन पर मिचेल सैंटनर की गेंद पर आउट हो गए. ग्लेन फिलिप्स ने फिर धमाकेदार कैच पकड़ा और उन्हें चौंका दिया.
कोहली हुए फ्लॉप
अब रोहित का साथ देने क्रीज पर विराट कोहली आए. लेकिन विराट कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर ब्रेसवेल की गेंद पर lbw हो गए. भारत ने 1 रन के भीतर ही दूसरा विकेट गंवा दिया. रोहित शर्मा सेट लग रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो शतक पूरा कर देंगे लेकिन 122 के कुल स्कोर पर रचिन रवींद्र ने उन्हें कैच आउट कर दिया. लैथम ने विकेट के पीछे रोहित का कैच लिया. रोहित ने 83 गेंदों पर 3 छक्के और 7 चौके की मदद से 76 रन बनाए.
अब क्रीज पर दो नए बल्लेबाज आ चुके थे. टूर्नामेंट में लगातार रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को अक्षर पटेल का साथ मिला और दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 166 रन तक पहुंचा दिया. अब भारत को 84 गेंदों पर 86 रन की जरूरत थी. अय्यर 38 और पटेल 16 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन तभी फिलिप्स की गेंद पर काइल जैमीसन ने कैच छोड़ दिया. अय्यर ने हार नहीं मानी और बड़े शॉट्स खेलते रहे लेकिन तभी 39वें ओवर की चौथी गेंद पर सैंटनर ने अय्यर का शिकार कर लिया, अय्यर 62 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के ठोक 48 रन बना आउट हो गए.
अय्यर- अक्षर और राहुल ने लगाई पूरी ताकत
हालांकि दूसरे छोर से अक्षर खड़े थे. अक्षर सेट होने ही वाले थे लेकिन तभी माइकल ब्रेसवेल ने उन्हें ओरोर्के के हाथों कैच आउट करा दिया. अक्षर 40 गेंद पर 1 चौका और 1 छक्का ठोक 29 रन बना आउट हो गए. अक्षर जब आउट हुए तब टीम को जीत के लिए 48 गेंदों पर 49 रन बनाने थे. क्रीज पर दो नए बल्लेबाज थे जो केएल राहुल और हार्दिक पंड्या थे. दोनों ने पारी को संभाला और धीरे धीरे लक्ष्य के करीब पहुंचने लगा. अब टीम को 23 गेंदों पर 20 रन बनाने थे. लेकिन तभी हार्दिक पंड्या 18 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हो गए. अब क्रीज पर रवींद्र जडेजा आए और भारत को 15 गेंदों पर 11 रन बनाने थे. अब टीम को 12 गेंदों में 7 रन बनाने थे. स्ट्राइक पर केएल राहुल थे. और तभी केएल राहुल ने विजयी चौका ठोक टीम को चैंपियन बना दिया. भारत ने 4 विकेट से मैच जीत लिया.
चक्रवर्ती और कुलदीप ने न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेला
दुबई के मैदान में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के सलामी बैटर्स विल यंग और रचिन रवींद्र ने तेज गेंदबाज शमी और हार्दिक पंड्या के आगे शानदार शॉट्स लगाए. लेकिन रोहित ने पावरप्ले में ही वरुण चक्रवर्ती को गेंद थमाई तो उन्होंने पारी के आठवें ओवर में विल यंग (15) को फंसाकर भारत को पहला विकेट दिलाया. रोहित ने फिर पारी के 11वें ओवर में कुलदीप यादव को गेंद सौंपी तो उन्होंने पहली गेंद पर ही रचिन रवींद्र को क्लीन बोल्ड कर दिया. जिससे रचिन 29 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 37 रन बनाकर चलते बने.
165 पर न्यूजीलैंड के गिरे 5 विकेट
69 रन पर दो विकेट खोने वाली न्यूजीलैंड के प्रमुख बल्लेबाज केन विलियमसन भी कुलदीप के सामने टिक नहीं सके और पारी के 13वें ओवर में आसान कैच देकर 14 गेंद में 11 रन बनाकर चलते बने. जिससे न्यूजीलैंड के 75 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद डैरिल मिचेल ने मोर्चा संभाला लेकिन दूसरे छोर पर टॉम लाथम (14) और ग्लेन फिलिप्स (34) भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे कीवी टीम के 165 रन तक पांच विकेट गिर चुके थे.
मिचेल और ब्रेसवेल ने चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया
165 पर पांच विकेट खोने वाली न्यूजीलैंड के लिए मिचेल ने 101 गेंद में तीन चौके से 63 रन बनाए. जबकि माइकल ब्रेसवेल ने अंत तक नाबाद रहते हुए 40 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 53 रन की पारी खेली. जिससे न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में सात विकेट पर 251 रन का टोटल बनाया. वहीं भारत के लिए दो-दो विकेट कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने झटके और एक-एक विकेट शमी व जडेजा के नाम रहा.
ये भी पढ़ें: