सऊद शकील ने पाकिस्तान की पारी के बाद पिच की मुश्किल बयां करते हुए दिया बड़ा बयान, कहा- भारत को ये काम करके हरा देंगे

सऊद शकील ने पाकिस्तान की पारी के बाद पिच की मुश्किल बयां करते हुए दिया बड़ा बयान, कहा- भारत को ये काम करके हरा देंगे
मैच के दौरान सऊद शकील

Story Highlights:

सऊद शकील ने भारतीय बल्लेबाजों की टेंशन बढ़ा दी है

शकील ने कहा कि पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं, पिच धीमी हो चुकी है

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवरों में ऑलआउट हो गई. पूरी टीम स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 241 रन ही बना पाई. पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 62 रन सऊद शकील ने बनाए. वहीं बाबर आजम 23 रन और कप्तान मोहम्मद रिजवान सिर्फ 46 रन पर आउट हो गए. ऐसे में पाकिस्तान की पारी खत्म होने के बाद सऊद शकील ने पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है जिसने टीम इंजिया के बल्लेबाजों की टेंशन बढ़ा दी है. 

मैच की बात करें तो मोम्मद रिजवान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया. ऐसे में फखर जमां के चोटिल होने के बाद ओपनिंग के लिए क्रीज पर इमाम उल हक और बाबर आजम आए. लेकिन 41 के स्कोर पर बाबर आजम हार्दिक पंड्या का शिकार हो गए. वहीं दूसरी ओवर इमाम उल हक भी अक्षर के हाथों रन आउट हो गए. 

सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने पारी संभाली और दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 151 रन तक पहुंचा दिया. इसके बाद शकील ने अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन वो 62 रन और मोहम्मद रिजवान 46 रन बनाकर आउट हो गए. सलमान आगा ने 19 रन बनाए. अंत में खुशदिल शाह ने 38 रन की पारी खेली इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. 
 

ये भी पढ़ें: 

 

पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में उतरते ही हारी भारतीय टीम, कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा ये कभी नहीं भूल पाएंगे

 

अक्षर पटेल की चीते जैसी फुर्ती का शिकार बने इमाम उल हक़, सटीक थ्रो के आगे बेबस नजर आया पाकिस्तानी बैटर, VIDEO