IND vs PAK: वरुण चक्रवर्ती कुलदीप यादव को करेंगे रिप्लेस, अर्शदीप सिंह फिर हो सकते हैं बाहर, पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

IND vs PAK: वरुण चक्रवर्ती कुलदीप यादव को करेंगे रिप्लेस, अर्शदीप सिंह फिर हो सकते हैं बाहर, पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
मैच से पहले टीम से बात करते रोहित शर्मा

Story Highlights:

पाकिस्तान के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है

वहीं अर्शदीप सिंह एक बार फिर बेंच पर बैठ सकते हैं

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच के लिए प्लेइंग 11 में एक बदलाव कर सकती है. 33 साल के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है. वरुण वही गेंदबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कटक में 9 फरवरी 2025 को वनडे डेब्यू किया था. ऐसे में उन्हें कुलदीप यादव की जगह खिलाया जा सकता है. 

कुलदीप यादव हो सकते हैं बाहर

कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला था लेकिन वो 10 ओवरों के कोटा में उन्होंने कुल 43 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं ले पाए. कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 मैचों में कुल 12 विकेट लिए हैं. कुलदीप चाइनामैन स्पिनर हैं लेकिन चक्रवर्ती भी शानदार फॉर्म में हैं. उनकी मिस्ट्री स्पिन अक्सर बल्लेबाजों को तंग करती है. और यही कारण है कि पाकिस्तानी बैटर्स को फंसाने के लिए उन्हें टीम इंडिया के भीतर शामिल किया जा सकता है.

इसके अलावा भारतीय टीम अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं करेगी जब तक किसी को चोट नहीं लगती है. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में हर किसी की नजर एक बार फिर शुभमन गिल पर होगी. गिल ने भारत के लिए पिछले दो वनडे में शतक ठोका है. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी शानदार है. रोहित ने 19 वनडे में 873 रन ठोके हैं. जबकि विराट ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 16 मैचों में 678 रन बनाए हैं.

भारत की बॉलिंग लाइनअप की बात करें तो मोहम्मद शमी पर एक बार फिर पूरा जिम्मा होगा. शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में 53 रन देकर कुल 5 विकेट लिए थे. 34 साल का ये खिलाड़ी एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ कमाल दिखाने के लिए बेकरार होगा. इसके अलावा हर्षित राणा को फिर मौका मिल सकता है क्योंकि उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट लिए थे. 

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती.

धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से क्‍या 60 करोड़ रुपये की मांगी है एलिमनी ? परिवार ने अब तोड़ी चुप्‍पी

रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची केरल तो अब इस फील्‍डर के हेलमेट को किया जाएगा फ्रेम, एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला