बड़ी खबर: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैदान पर फिर होगी टक्कर, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब इस महीने टकराएंगी दोनों टीमें

बड़ी खबर: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैदान पर फिर होगी टक्कर, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब इस महीने टकराएंगी दोनों टीमें
मोहम्मद रिजवान के साथ हाथ मिलाते रोहित शर्मा

Highlights:

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर हो सकती है

सितंबर के महीने में दोनों टीमों के बीच टक्कर हो सकती है

पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. वहीं भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. जो फैंस भारत और पाकिस्तान मैच की टक्कर का सपना देख रहे थे उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है क्योंकि सिर्फ एक मैच खेलने के बाद अब फैंस को दोनों टीमों के बीच मुकाबला देखने के लिए महीनों का इंतजार करना होगा. लेकिन इस बीच क्रिकबज की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें बताया गया है कि इसी साल एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर हो सकती है. ये मुकाबला एशिया कप में सितंबर के महीने में खेला जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने सितंबर में एशिया कप का अस्थायी कार्यक्रम तय किया है.

भारत करेगा आयोजन ये अभी तक तय नहीं

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार सितंबर के दूसरे और चौथे हफ्ते में एशियाई टूर्नामेंट खेले जाने की उम्मीद है. इस दौरान कुल 19 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट भारत में होने की संभावना है. लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अच्छे न होने के कारण इसे हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया जा सकता है जिसमें पाकिस्तान अपने मैच देश से बाहर खेलेगा. 

एशिया कप भारत में होगा या कहीं और अभी तक ये कंफर्म नहीं हो पाया है. लेकिन कहा जा रहा है कि एसीसी के अधिकारी श्रीलंका या फिर यूएई में इस टूर्नामेंट के आयोजन करने पर विचार कर सकते हैं. ऐसा इसलिए किया जाएगा जिससे भारत और पाकिस्तान को एक दूसरे के देशों का यात्रा न करना पड़े. 

8 टीमें लेंगी हिस्सा

एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, UAE, ओमान और हांगकांग की टीमें हिस्सा लेंगी. बता दें कि जिस तरह से वर्तमान में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जा रही है, उसी तरह अगले साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा. इस दौरान भारत और श्रीलंका को इसकी मेजबानी करनी है. ऐसे में पाकिस्तान की टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत मैच खेल सकती है.

भारत ने पाकिस्तान को दी मात

भारत- पाकिस्तान मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल हार का बदला ले लिया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 241 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 4 विकेट गंवा 42.3 ओवरों में 244 रन ठोक मुकाबला जीत लिया. टीम इंडिया की तरफ से जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने शतक ठोका. 

ये भी पढ़ें: 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने के बाद पाकिस्तान कप्तान रिजवान ने बयां किया दर्द, कहा - इन दो खिलाड़ियों के कारण ड्रेसिंग रूम में...

Ranji Trophy Final: विदर्भ के 379 रनों के जवाब में केरल ने 131 रनों पर गंवाए 3 विकेट, सरवटे की मैच पर पकड़ लेकिन टीम अभी भी 248 रन पीछे