आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग स्टेज में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की टीम को दुबई के मैदान में चार स्पिनर्स खिलाकर ढेर कर दिया था. इसके बाद रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के सामने सेमीफाइनल में भी चार स्पिनर्स खिलाए और उनको टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. अब न्यूजीलैंड के सामने एक बार फिर से बड़ा और फाइनल मुकाबला खेलने के लिए टीम इंडिया तैयारी में जुटी हुई है. जिसके लिए टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने न्यूजीलैंड की टीम को चेतावनी दे डाली.
सितांशु कोटक ने क्या कहा ?
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने फाइनल से पहले दुबई के मैदान में अभ्यास किया. इस दौरान टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक से पूछा गया कि पिछले मैच में हमने न्यूजीलैंड को हराया था तो क्या कुछ मानोवैज्ञानिक दबाव उनपर होगा. इस पर सितांशु कोटक ने कहा,
देखिए मैं तो नहीं जानता लेकिन हां पिछली हार के बाद अगर न्यूजीलैंड ऐसा सोचता है तो ये उसकी बात है. बाकी हमारे लिए हम सभी उस जीत से आगे बढ़ चुके हैं और जो बीत गया वो अतीत है. उससे मतलब नहीं है. हमारा फोकस आने वाले मैच में बेहतरीन क्रिकेट खेलने पर है और कुछ नहीं.
वहीं टीम इंडिया के सिर्फ दुबई में ही खेलने पर सितांशु कोटक ने आगे कहा,
यहां पर खेलने से मिलने वाले एडवांटेज का तो सवाल ही नहीं होना चाहिए. हम सिर्फ यहीं पर खेल रहे हैं और ट्रेनिंग कर रहे हैं तो इसका ये मतलब नहीं है कि हमको फायदा हो रहा है. हम लगातार जीत रहे हैं इसलिए लोग हमको मिलने वाले एडवांटेज की बात कर रहे हैं. बाकी ऐसा कुछ भी नहीं है. हमने मैच जीते हैं और तो ही फाइनल में पहुंचे हैं.
12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का मौका
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच नौ मार्च को फाइनल खेला जाना है. टीम इंडिया ने साल 2013 के बाद से अभी तक इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल नहीं की है. जबकि भारत अब लगातार तीसरी बार फाइनल खेलने उतरेगा तो उसका इरादा दुबई से चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर वतन वापस लौटने का होगा. इतना ही नहीं गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का ये पहला आईसीसी टूर्नामेंट है.
ये भी पढ़ें :-