Champions Trophy की टीम इंडिया में नहीं मिली वर्ल्ड कप 2023 खेलने वाले इन सितारों को जगह! रोहित शर्मा के तीन साथी भी शामिल

Champions Trophy की टीम इंडिया में नहीं मिली वर्ल्ड कप 2023 खेलने वाले इन सितारों को जगह! रोहित शर्मा के तीन साथी भी शामिल
भारत ने वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला था.

Highlights:

भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक पहुंची थी.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे.

रोहित शर्मा फिर से आईसीसी इवेंट में टीम इंडिया के कप्तान हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया. रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड चुनी गई. अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति ने पाकिस्तान-यूएई में होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय खिलाड़ियों को चुना. इस स्क्वॉड में डेढ़ साल पहले भारतीय जमीन पर खेले गए वर्ल्ड कप 2023 की टीम इंडिया में शामिल रहे चार खिलाड़ी बाहर हैं. इनमें से तीन कप्तान रोहित शर्मा के करीबी रहे हैं. ये खिलाड़ी हैं इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर. ये चारों काफी समय से भारतीय वनडे टीम से बाहर हैं और हाल-फिलहाल में 50 ओवर क्रिकेट में प्रदर्शन भी ऐसा नहीं है जिससे वापसी हो सके. इशान, सूर्या और शार्दुल ने रोहित के साथ घरेलू व आईपीएल क्रिकेट खेला है. आर अश्विन तो खैऱ इंटरनेशनल क्रिकेट से ही संन्यास ले चुके हैं.

इशान किशन, सूर्यकुमार यादव और शार्दुल आखिरी बार भारत के लिए वनडे मुकाबला वर्ल्ड कप 2023 में ही खेले थे. इशान को शुभमन गिल को डेंगू होने पर खेलने का मौका मिला था और अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मैच में उन्होंने 47 रन की पारी खेली थी. सूर्यकुमार का आखिरी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल था. इसमें 18 रन उनके बल्ले से आए थे. शार्दुल का आखिरी वनडे बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में था जिसमें उन्हें एक विकेट मिला था. संन्यास ले चुके अश्विन ने आखिरी बार भारत के लिए वनडे मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला था. उन्होंने 10 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया था.

कैसा रहा इशान, शार्दुल, अश्विन और सूर्या का वनडे करियर

 

इशान ने भारत के लिए 27 वनडे खेले हैं जिनमें 42.40 की औसत से 933 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं. वे भारत के लिए खेलते हुए दोहरा शतक लगा चुके हैं. सूर्या ने टीम इंडिया के लिए 37 वनडे खेले जिनमें 25.76 की औसत से 773 रन बनाए. चार फिफ्टी इस फॉर्मेट में उन्होंने इंटरनेशनल स्टेज पर लगाए. शार्दुल ने भारत के लिए 47 वनडे खेले जिनमें 65 विकेट निकाले और 329 रन बनाए. वहीं आर अश्विन ने 116 वनडे मुकाबले खेले जिनमें 156 विकेट लिए और 707 रन बनाए.