बड़ी खबर : टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में इस टीम से होगी टक्कर, जानिए कौन बनेगा सबसे बड़ा खतरा

बड़ी खबर : टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में इस टीम से होगी टक्कर, जानिए कौन बनेगा सबसे बड़ा खतरा
मैच से पहले टीम से बात करते रोहित शर्मा

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है

अफगानिस्तान को अब पहुंचने के लिए साउथ अफ्रीका के हारने का इंतजार करना होगा

ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. अफगानिस्तान के खिलाफ कंगारुओं का मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लाहौर में खेला गया जहां दूसरी पारी के 12.5 ओवर के दौरान बारिश ने दस्तक दे दी. इसके बाद अंपायरों ने लगातार इंस्पेक्शन किया लेकिन आउटफील्ड गीला होने के चलते अंत में इस मैच को रद्द कर दिया. अफगानिस्तान को अब अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे ये दुआ करनी होगी कि इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप बी के मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम हार जाएग. लेकिन ये हार 207 रन की होनी चाहिए. वहीं अगर इंग्लैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करती है तो उसे साउथ अफ्रीका के टारगेट को 11.1 ओवरों में हासिल करना होगा. लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि सेमीफाइनल में भारत की किस टीम से टक्कर हो सकती है.

सेमीफाइनल में इस टीम से भिड़ सकता है भारत

फॉर्मेट के अनुसार जो टीम टॉप स्पॉट पर खत्म करेगी वो दूसरे ग्रुप की दूसरे नंबर वाली टीम से सेमीफाइनल खेलेगी. यानी की ए1 VS बी2 के बीच पहला सेमीफाइनल होगा और बी1 और ए2 के बीच दूसरा सेमीफाइनल होगा. भारत को ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. यहां टीम इंडिया हारे या जीते तो भी टीम ए1 ही रहेगी. 

ऑस्ट्रेलिया- साउथ अफ्रीका से हो सकती है टक्कर

साउथ अफ्रीका की टीम अगर इंग्लैंड को हरा देती है तो टीम अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच जाएगी. जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे पायदान पर आ जाएगी. ऐसे में भारत का मुकाबला फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा. लेकिन अगर इंग्लैंड यहां साउथ अफ्रीका को हरा देता है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप कर देगी और फिर भारत का मुकाबला बी2 टीम से होगा जो साउथ अफ्रीका होगी.

ये भी पढ़ें: 

Champions Trophy: भारत-न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया की भी सेमीफाइनल में एंट्री, अब चौथी टीम के लिए फंसा ये पेच