टीम इंडिया दो दिन के अंदर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच खेलेगी. एक मैच में रोहित शर्मा चुनौती देंगे तो दूसरे मुकाबले में उनके दोस्त. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की पहली टक्कर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में होगी. दोनों के बीच हाईवोल्टेज मैच चार मार्च को दुबई में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ग्रुप ए में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची, जबकि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची. दोनों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का टिकट हासिल करने की टक्कर होगी.
इस हाईवोल्टेज टक्कर के अगले दिन यानी पांच मार्च को फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा, मगर ये मुकाबला वडोदरा में खेला जाएगा. ये मुकाबला इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में खेला जाएगा. जहां सचिन तेंदुलकर की अगुआई में इंडिया मास्टर्स शेना वॉटसन की ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के खिलाफ उतरेंगे. इंडिया मास्टर्स की टीम में रोहित शर्मा के दोस्त युवराज सिंह भी शामिल हैं. उनके अलावा सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, इरफान पठान, धवल कुलकर्णी जैसे स्टार खिलाड़ी भी इस लीग का हिस्सा है.
इंडिया मास्टर्स का सफर
इस लीग में इंडिया मास्टर्स के प्रदर्शन की बात करें तो तेंदुलकर की अगुआई में टीम ने शुरुआती तीन मैच जीते. भारत ने श्रीलंका मास्टर्स को चार रन से हराकर इस लीग में अपने अभियान का आगाज किया था. जबकि दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड मास्टर्स को 9 विकेट से धूल चटा दी.साउथ अफ्रीका को भारत ने 8 विकेट से हराया था. लीग स्टेज में अब भारत को दो मैच और खेलने हैं. शुरुआती तीनों मैच जीतकर कुल छह अंकों के साथ इंडिया मास्टर्स टॉप पर है.
ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसने अभी इस लीग में दो मैच खेले है और दोनेां में हार का सामना करना पड़ा. शुरुआती दोनों मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम छह टीमों वाली इस लीग में पांचवें स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें: