रोहित शर्मा की फिटनेस पर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद के पोस्ट से बवाल मच गया है. शमा मोहम्मद ने भारतीय कप्तान को 'मोटा' बताया और उन्हें वजन कम करने की सलाह दी. इस बयान के बाद हर कोई रोहित के सपोर्ट में उतरा. भारतीय कप्तान की उपलब्धियों की लिस्ट सामने रख दी गई. अब रोहित की फिटनेस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने बड़ा बयान दिया है. रोहित के साथ लंबे समय तक क्रिकेट खेलने वाले रैना ने रोहित की फिटनेस पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा कि वनडे में तीन दोहरे शतक ऐसे ही नहीं बनते.
आज तक से बातचीत में रैना ने रोहित का सपोर्ट करते हुए कहा-
जिन्होंने ये बोला है, उन्हें बताएं कि रोहित ने वर्ल्ड कप और पांच बार आईपीएल जीता है. वो काफी अच्छा कर रहे हैं. सबसे अहम बात ये है कि वह अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं. वह अच्छे फैसले भी ले रहे हैं. कल भी ( दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ) बड़ा फैसला लिया.वरुण चक्रवर्ती को खिलाया. चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द मैच बने.मुझे लगता है कि टॉस जीतो और मैच जीतो.
रैना ने आगे कहा कि-
वह आउट ऑफ फॉर्म नहीं है. रोको (रोहित शर्मा और विराट कोहली) को कोई रोक नहीं सकता. रोहित ने जब स्पिनर्स रखे थे तो हर किसी ने सवाल खड़े किए थे. मुझे यहां पर सेलेक्टर्स, रोहित और गौतम गंभीर को बधाई देनी होगी, जहां चक्रवर्ती खेले और उन्होंने पांच विकेट लिए. दुबई का विकेट थोड़ा धीमा हो गया है और जो भी रोहित शर्मा की बात कर रहा है, उन बता देना सबको तीन दोहरे आसानी से बनते हैं. वह बहुत अच्छे कप्तान हैं.
सुनील गावस्कर ने भी रोहित शर्मा को 'मोटे' कहे जाने पर बुरी तरह भड़के और उन्होंने कहा कि 'पतले' क्रिकेटरों की तलाश है तो मॉडलिंग प्रतियोगिता में जाना चाहिए और सभी मॉडलों को चुनना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
605 विकेट लेने वाले भारत के धाकड़ गेंदबाज का निधन, करियर में 13 बार दस विकेट लेने का किया था कमाल