605 विकेट लेने वाले भारत के धाकड़ गेंदबाज का निधन, करियर में 13 बार दस विकेट लेने का किया था कमाल

605 विकेट लेने वाले भारत के धाकड़ गेंदबाज का निधन, करियर में 13 बार दस विकेट लेने का किया था कमाल
पद्माकर शिवालकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है

Story Highlights:

पद्माकर शिवालकर का 84 की उम्र में निधन.

उनके नाम करियर में कुल 605 विकेट थे.

भारत के धाकड़ गेंदबाज पद्माकर शिवालकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. मुंबई के महान स्पिनर शिवलकर 84 साल के थे और उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. मुंबई के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में शामिल रहे शिवालकर के नाम कुल 605 विकेट  लिए थे.  1961-62 से 1987-88 के बीच उन्‍होंने कुल 124 फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेले थे और 19.69 की औसत से 589 विकेट लिए. इसके अलावा 12 लिस्‍ट मैचों में उनके नाम 16 विकेट थे. 
बाएं हाथ के स्पिनर ने 22 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्‍यू किया और 48 साल की उम्र तक खेलना जारी रखा. उन्होंने भारत की सबसे बड़ी घरेलू प्रतियोगिता में 361 विकेट लिए, जिसमें 11 बार मैच में 10 विकेट लेने का कमाल किया था. उन्‍होंने अपने पूरे करियर में कुल 13 बार 10 विकेट लिए थे. 

'क्रिकेट में पतले लोग चाहिए तो मॉडल ले आओ', रोहित शर्मा को 'मोटे' कहे जाने पर बुरी तरह भड़के सुनील गावस्कर

'रोहित शर्मा की फिटनेस के बारे में बात करने का किसी को हक नहीं', शमा मोहम्मद पर बुरी तरह भड़के हरभजन सिंह, कहा- क्या तुम कोच हो

भारत के खिलाफ क्या ऑस्ट्रेलिया दोहराएगा साल 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल? स्टीव स्मिथ ने दिया संकेत, कहा- अहमदाबाद की पिच...