संजू सैमसन IPL 2026 सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ क्या थामेंगे CSK का दामन ? रिपोर्ट से सामने आया बड़ा सच

संजू सैमसन IPL 2026 सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ क्या थामेंगे CSK का दामन ? रिपोर्ट से सामने आया बड़ा सच
संजू सैमसन और एमएस धोनी.

Story Highlights:

संजू सैमसन को लेकर बड़ी अपडेट

चेन्नई नहीं जाएंगे संजू सैमसन

आईपीएल 2026 सीजन जहां अगले साल खेला जाना है. इससे पहले तमाम फ्रेंचाइज के बीच खिलाड़ियों की अदला-बदली को लेकर रिपोर्ट्स सामने आती रहती है. मीडिया में रिपोर्ट्स सामने आई कि संजू सैमसन अब राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़कर अगले सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो सकते हैं. इस रिपोर्ट के बाद हल्ला मच गया, जिस पर अब टाइम्स ऑफ़ इंडिया को मिली जानकारी के अनुसार सच सामने आया.

संजू सैमसन के नाम चार हजार से अधिक रन

संजू सैमसन की बात करें आईपीएल 2025 सीजन के दौरान उनकी इंडेक्स फिन्घ्र चोटिल हो गई थी. इसके चलते वह सारे मैच नहीं खेल सके और नौ मैचों में उन्होंने 285 रन ही बनाए थे. संजू की जगह कई मैचों में रियान पराग ने कप्तानी का भार संभाला लेकिन टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी. राजस्थान रॉयल्स अपने लीग स्टेज के 14 मैचों में सिर्फ चार मैच ही जीत सकी और वह नौवें स्थान पर रहे थे. लेकिन अब संजू सैमसन साल 2008 की आईपीएल विजेता टीम को दूसरी बार अगले साल चैंपियन बनाना चाहेंगे. संजू साल 2018 से राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं और अभी तक एक भी बार खिताब नहीं जिता सके हैं. उनके नाम 177 मैचों में 4704 रन दर्ज हैं. जिसमें तीन आईपीएल शतक भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :- 

'मैं कभी विलेन था ही नहीं,' ओवल क्यूरेटर ने गौतम गंभीर के साथ लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी, IPL का भी लिया नाम

इंग्लैंड सीरीज के लिए चुने गए इन 5 खिलाड़ियों का वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से कट सकता है पत्ता