टीम इंडिया के दुबई एडवांटेज की बात सुन गरजे भारत के वर्ल्‍ड चैंपियन कप्‍तान, बोले- सबको पहले से मालूम था, अगर इतने पेशेवर...

टीम इंडिया के दुबई एडवांटेज की बात सुन गरजे भारत के वर्ल्‍ड चैंपियन कप्‍तान, बोले- सबको पहले से मालूम था, अगर इतने पेशेवर...
टीम इंडिया

Highlights:

टीम इंडिया दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेलेगी.

भारतीय टीम दुबई में ही अपने सभी मैच खेल रही है.

रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया  को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है. अब 9 मार्च को खिताबी मुकाबला भी दुबई में ही खेला जाएगा. इस जीत के बाद भारत के वर्ल्‍ड चैंपियन कप्‍तान कपिल देव ने उस लोगों को करारा जवाब दिया है, जो टीम इंडिया के दुबई एडवांटेज की बात कर रहे हैं. दरअलस पाकिस्‍तान जाने से मना करने के बाद भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है. भारत की दुबई में जीत देखकर इंग्‍लैंड के कप्‍तान जॉस बटलर, ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस, पूर्व इंग्लिश कप्‍तान नासिर हुसैन और माइकल एथरटन ने कहा था कि 
भारत को दुबई में खेलने का फायदा मिल रहा है, क्‍योंकि उन्‍हें एक ट्रैवल नहीं करना पड़ रहा और वह पिच को अच्‍छे से जान चुके हैं. 

अब भारत के फाइनल में पहुंचने के बाद कपिल देव ने दुबई एडवांटेज की बात करने वाले दिग्‍गजों को जवाब देते हुए कि यह तो सभी को पहले से मालूम था कि भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी और पहले भी कई टीमों को फायदा मिलता रहा है. उन्‍होंने आज तक से बात करते हुए दुबई की कंडिशन पर बात करते हुए ये पिच टीम इंडिया को अब सूट कर रही है. उन्होंने कहा-

ये पिच अब सूट कर रही है.जब एक टीम एक ही मैदान पर चार मैच खेल लेती है तो अगर इतने पेशेवर नहीं होंगे तो गलत होगा. बहुत बड़े बड़े प्रोफेशनल है. साथ में इतने लोग जाते हैं तो उन्‍हें पूरा आइडिया  हो जाता है.ये फायदा है. ये फायदा है तो हैं, उसमें हम कुछ नहीं कर सकते. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही सभी को मालूम था कि अगर भारतीय टीम जीतती रही तो सिर्फ यही पर खेलेगी. पहले भी कभी बहुत टीमों को एडवांटेज मिलता था.अब भारत को है.


भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को चार विकेट से हराया. ऑस्‍ट्रेलिया ने 265 रन का टार्गेट दिया था, जिसे भारत ने 11 गेंद पहले छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. भारत की जीत के असली हीरो विराट कोहली रहे, जिन्‍होंने 98 गेंदों में 84 रन बनाए और दो अहम कैच लिए.
 

ये भी पढ़ें :- 

केएल राहुल ने विराट कोहली के आउट होने से पहले उनसे क्‍या कहा था? जीत के बाद किया खुलासा, बोले- अगर वह आउट हो जाते हो तो दूसरा बल्‍लेबाज आएगा और...

टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचते ही रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्‍तान बने

विराट कोहली फिर से स्पिनर पर हुए आउट तो गौतम गंभीर ने रिपोर्टर को लगाई झाड़, कहा- उसने 300 वनडे...