BCCI इन दो खिलाड़ियों के चलते चैंपियंस ट्रॉफी टीम का नहीं कर रही है ऐलान, जानें देरी के पीछे का पूरा कारण

BCCI इन दो खिलाड़ियों के चलते चैंपियंस ट्रॉफी टीम का नहीं कर रही है ऐलान, जानें देरी के पीछे का पूरा कारण
ट्रेनिंग सेशन के दौरान रोहित शर्मा, गौतम गंंभीर और अजीत अगरकर

Highlights:

टीम इंडिया ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी टीम का ऐलान नहीं किया है

बीसीसीआई इसमें देरी कर रही है

ऐसा इसलिए है क्योंकि कुलदीप और बुमराह की फिटनेस पर अब तक कोई अपडेट नहीं

बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमों ने चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को अपनी टीम का ऐलान किया है. लेकिन टीम इंडिया ने अब तक 15 सदस्यीय टीम का ऐलान नहीं किया है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी जो पाकिस्तान और दुबई में खेली जाएगी. इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि 12 जनवरी को बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी टीम का ऐलान कर सकती है. लेकिन अब कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के चलते इसमें देरी हो रही है. 

कुलदीप और बुमराह की फिटनेस के चलते देरी

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर, कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर की शनिवार को मुंबई में मुलाकात हुई. इस दौरान बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग हुई जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई. लेकिन दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार बुमराह और कुलदीप यादव की फिटनेस पर अभी भी चिंता है. आईसीसी ने पहले ही कह दिया था कि हर टीम को 12 जनवरी तक अपनी टीम का ऐलान करना होगा जिससे किसी भी खिलाड़ी को वीजा की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. वहीं कोई भी टीम 13 फरवरी तक अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती है. 

बता दें कि बुमराह को सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ में दिक्कत हुई थी. ऐसे में उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की. हालांकि अब तक बोर्ड ने बुमराह को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. इंडियन एक्सप्रेस ने रिपोर्ट किया था कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज मिस कर सकते हैं. रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि वो चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबलों से बाहर रहेंगे. 

दूसरी ओर कुलदीप यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद से ही टीम से बाहर हैं. उन्हें ग्रोइन की दिक्कत हुई थी और इसलिए जर्मनी में उनकी सर्जरी हुई. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार कुलदीप फिलहाल एनसीए बेंगलुरु में हैं और इस महीने के अंत तक फिट हो जाएंगे. 

मैनेजमेंट को सता रही है बुमराह, कुलदीप, शमी की चिंता

बता दें कि टीम मैनेजमेंट को तीनों ही खिलाड़ियों की फिटनेस की चिंता सता रही है. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 के लिए शमी को टीम में शामिल कर लिया गया है. शमी ने साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से टीम के लिए नहीं खेला है. इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में कुल 24 विकेट लिए थेय लेकिन एक साल से ज्यादा समय तक क्रिकेट से दूर रहने वाले शमी की एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई है. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी. 

ये भी पढ़ें: 

'धोनी की ये हरकत मुझे बिल्कुल पसंद नहीं', रॉबिन उथप्पा का भारतीय पूर्व कप्तान को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- मैंने उसे आज तक कभी...

'उन्होंने मुझसे कहा था कि मेरी वजह से टीम को हार मिली', गुजरात टाइटंस के बैटर का मालिक पर बड़ा आरोप

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने बिग बॉस पर किया नए कप्तान का ऐलान, 3000 से ज्यादा रन और 21 अर्धशतक ठोकने वाले को मिली नई कमान, लेगा शिखर धवन की जगह