वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शरफेन रदरफोर्ड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइज मालिक के साथ विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. लेफ्ट हैंडेड बैटर ने कहा कि मालिक ने सीधा उनपर ये आरोप लगा दिया कि उनकी टीम की हार रदरफोर्ड की वजह से हुई है. ये किस्सा 4 अक्टूबर का है जब क्रिकबज ने ये रिपोर्ट किया था जब सेंट कीट्स और नेविस पैट्रियट्स टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टीम छोड़ने के लिए कह दिया था. इस मुद्दे पर जब सीपीएल और फ्रेंचाइज से पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
रदरफोर्ड ने क्रिकबज से बातचीत में कहा कि उन्हें मालिक ने जो भी कुछ कहा उससे उन्हें दुख पहुंचा है. और मालिक को एक खिलाड़ी की इज्जत करनी चाहिए. 26 साल के खिलाड़ी ने कहा कि हार के बाद इस तरह का मैसेज किसी भी खिलाड़ी को करना गलत है.
मालिक ने मुझे मैसेज किया था: रदरफोर्ड
रदरफोर्ड ने कहा कि, ये काफी जरूरी है आपको एक खिलाड़ी की इज्जत करनी चाहिए. क्योंकि दिन के अंत में वो वही कर रहा है जो उसे करना चाहिए. मैं जानबूझकर वहां नहीं हारा. बारबाडोस के खिलाफ मुकाबले में हम हार गए थे और तभी मालिक ने कहा कि टीम मेरे वजह से हारी. उन्होंने कहा कि सबकुछ मेरी वजह से हुआ. इसके बाद मैंने तुरंत जवाब दिया और कहा कि ये एक खिलाड़ी को मैसेज भेजने का सही समय नहीं है. हम प्रोफेशनल हैं. हमारी भी भावना है. जब आप अच्छा नहीं करते हो तो आपको भी ठेस पहुंचती है. ऐसे में आपको गलत समय पर मैसेज नहीं भेजना चाहिए था.
बता दें कि सीपीएल 2024 में टीम आखिरी पायदान पर रही थी. रदरफोर्ड ने बेहद खराब किया था. इस खिलाड़ी ने 8.75 की औसत के साथ सिर्फ 35 रन ठोके थे.
रदरफोर्ड ने अंत में टीम के मालिक को लेकर कहा कि उन्हें क्रिकेट की जानकारी नहीं हैं. उन्होंने क्रिकेट नहीं खेला है. ऐसे में जब आप ये खेल नहीं खेलते हैं तो आपको कैसे पता चलेगा कि अच्छे और बुरे दिन क्या होते हैं. क्रिकेट में ये सबकुछ होता है. ये सब भावना है और मुझे लगता है कि वो बह गए. एक एडल्ट के रूप में हमें अपनी भावना पर कंट्रोल करना चाहिए क्योंकि दिन के अंत में आपके फैसले ही हमें आगे और पीछे लेकर जा सकते हैं. बता दें कि रदरफोर्ड आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें:
साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी वाली टीम इंडिया के ये 8 खिलाड़ी आज भी खेल रहे हैं क्रिकेट
BCCI ने इस वजह से इंग्लैंड सीरीज के लिए मोहम्मद शमी को टीम के भीतर किया शामिल, ये तीन कारण आए सामने