इंग्‍लैंड क्‍या चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्‍तान से मैच खेलेगा? कप्‍तान जॉस बटलर का टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले बड़ा बयान

इंग्‍लैंड क्‍या चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्‍तान से मैच खेलेगा? कप्‍तान जॉस बटलर का टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले बड़ा बयान
प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में जॉस बटलर

Story Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्‍लैंड के अफगानिस्‍तान के खिलाफ मैच को लेकर विवाद.

अफगानिस्‍तान के साथ इंग्‍लैंड का मैच नहीं चाहते ब्रिटेन के कई राजनेता.

जॉस बटलर ने कोलकाता मैच से पहले दिया बड़ा बयान.

पाकिस्‍तान और यूएई की मेजबानी में अगले महीने 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी. टूर्नामेंट के आगाज से पहले इससे एक और विवाद जुड़ गया. इंग्‍लैंड और अफगानिस्‍तान के मैच को लेकर बवाल मचा हुआ है. दरअरलस कई ब्रिटिश राजनेता नहीं चाहते है कि 26 फरवरी को इस टूर्नामेंट में इंग्‍लैंड अफगानिस्‍तान से मैच खेलें. उनका मानना है कि इंग्‍लैंड को अफगानिस्‍तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर देना चाहिए, ताकि अफगानिस्‍तान में तालिबान के महिला अधिकारों पर हमले के खिलाफ स्‍टैंड लिया जा सके.

अब भारत के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के आगाज से पहले इंग्लिश कप्‍तान जॉस बटलर ने इस मामले पर बड़ा दिया है. भारत और इंग्‍लैंड के बीच बुधवार को कोलकाता में सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. The Guardian के अनुसार बटलर का कहना है- 

इस तरह की राजनीतिक स्थितियों में बतौर खिलाड़ी आप जितना संभव हो,उतनी जानकारी रखने की कोशिश कर रहे हैं. एक्‍स्‍पर्ट को इसके बारे में काफी कुछ पता है, इसलिए मैं रॉब की (ECB मैनेजिंग डायरेक्‍टर) और ऊपर के लोगों के साथ बातचीत में रहने की कोशिश कर रहा हूं, ताकि पता चल सके कि वे इसे कैसे देखते हैं. 

मैं नहीं मानता कि बायकॉट इसका सही रास्‍ता है. खिलाड़ियों को इस मामले को लेकर बहुत अधिक टेंशन नहीं है. आप इन चीजों के बारे में पढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. 

इस बारे में कुछ अच्छी बातें लिखी गई हैं, जिन्हें मैंने पढ़ा है और मैंने एक्‍स्‍पर्ट की राय जानने के लिए कई लोगों से बात की है. 

मैं इस तरह की स्थितियों पर एक्‍स्‍पर्ट के गाइडेंस में काम करता हूं, लेकिन बतौर खिलाड़ी आप नहीं चाहते कि राजनीतिक परिस्थितियां खेल को प्रभावित करें. 

हमें उम्मीद है कि हम चैंपियंस ट्रॉफी में जाएंगे और वो मैच खेलेंगे और एक बहुत अच्छा टूर्नामेंट खेलेंगे. 

कोलकाता टी20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जॉस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियम लिविंगसटन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

ये भी पढ़ें-

Mohammed Shami return: 'जब विकेट मिलते हैं तो सब साथ होते हैं, मगर चोट के समय...', मोहम्‍मद शमी 14 महीने बाद वापसी पर हुए इमोशनल, दिल में दबी बात भी आई बाहर, Video