मोहम्मद शमी जब कोलकाता के ईडन गार्डंस में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे, तो ये 14 महीने बाद उनका पहला इंटरनेशनल मैच होगा. शमी टखने की चोट की वजह से वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से ही क्रिकेट से दूर थे. पिछले साल अक्टूबर में वो नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बॉलिंग करते नजर आए थे.इसके बाद वो बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी के मैच, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी खेलते नजर आए.मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मैच में उन्होंने कुल सात विकेट लेकर धमाका कर दिया था.
शमी लंबे इंतजार के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर काफी इमोशनल हैं. मैच से पहले बीसीसीआई ने उनका एक वीडियो शेयर किया. जिसमें भारतीय स्टार गेंदबाज ने अपने दिल की बात की. इस दौरान शमी पतंग उड़ाते हुए भी नजर आए. उन्होंने पतंग को क्रिकेट से जोड़ते हुए कहा-
पतंग उड़ाए 15 साल हो गए. घर से निकलने के बाद पतंग उड़ाने को नहीं मिली, उसके बाद तो सिर्फ हाथ में गेंद ही थी. अगर ये बैलेंस बन गया तो ठीक है.ये बिल्कुल आपके क्रिकेट लाइफ की तरह है कि अगर आप क्रीज पर सेट हुए तो रन बनाओगे. गेंदबाजी में सेट हुए तो विकेट मिलेंगे. लय जरूरी है.हर चीज का एक फ्लो है. जो भी है गेंदबाजी के हिसाब से आपकी बॉडी, फिटनेस, आपके माइंडसेट ये सब चीजें बहुत जरूरी होती हैं. ऐसे ही पतंग का भी बैलेंस जरूरी है.
शमी ने आगे कहा-
मांझा हो या बॉल हो या गाड़ी की ड्राइविंग हो, अगर आप स्ट्रॉन्ग हैं, अगर आपका खुद पर विश्वास है तो मुझे नहीं लगता है आपको कोई अंतर नजर आएगा. किसी भी काम को करने के लिए आपको खुद पर यकीन होना चाहिए.
मुश्किल समय में होती है लोगों की पहचान
शमी का कहना है कि लोगों की पहचान मुश्किल समय में होती है. उन्होंने कहा-
जो हो गया, वो हो गया. उसे पास करके, उसे पार करके आ चुके हैं.वो रिजल्ट तो देने वाला है. अगर आप मेहनत करोगे तो आपको परिणाम भी जरूर मिलेगा. मेरा भरोसा तो इसी पर है. जब हम छोटे होते हैं तो मां बाप हमें चलना सिखाते हैं. हम गिरते हैं, उठते हैं, लेकिन चलना नहीं छोड़ते. इसीलिए आपको वो जिद्द नहीं छोड़नी चाहिए. अगर आप गिर भी जाते हैं तो आपको खड़ा होकर वापस चलना है. बिल्कुल वैसा ही प्रोफेशनल लाइप में है. अगर आपको चोट लगती है तो आपको अपने देश और अपनी टीम के लिए कमबैक करना है. मैं हमेशा यही कहता हूं कि लड़ते रहो और बढ़ते रहो.
टीम इंडिया बुधवार को कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलेगी. इस मैच में हर किसी की नजरें शमी पर रहने वाली हैं, क्योंकि वो टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड का भी हिस्सा हैं. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज उनके लिए फॉर्म हासिल करने का आखिरी मौका है.
ये भी पढ़ें-