मोहम्‍मद शमी समेत टीम इंडिया को इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के ओपनिंग मैच से पहले क्‍यों नहीं पड़ी स्‍पेशल प्रैक्टिस? वजह आई सामने

मोहम्‍मद शमी समेत टीम इंडिया को इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के ओपनिंग मैच से पहले क्‍यों नहीं पड़ी स्‍पेशल प्रैक्टिस? वजह आई सामने
प्रैक्टिस सेशन के दौरान मोहम्‍मद शमी

Highlights:

भारत और इंग्‍लैंड के बीच पहला टी20 मैच.

टीम इंडिया ने गीली बॉल से की प्रैक्टिस.

ओस के चलते टीम की स्‍पेशल प्रैक्टिस.

मोहम्‍मद शमी समेत टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले स्‍पेशल प्रैक्टिस की. टीम ने बुधवार को खेले जाने वाले मैच से पहले गीली गेंद से अभ्‍यास किया. टीम ने ओस की भूमिका को ध्यान में रखक गीली गेंद से प्रैक्टिस की और ऐसी परिस्थितियों में मेजबान टीम दो स्पिनरों के साथ उतर सकती है.  ईडन गार्डन्स में साल के इस समय ओस एक परमानेंट चिंता की बात है. ओस के कारण गेंद को पकड़ना मुश्किल हो जाता है, इसलिए तीसरे स्पिनर को मैदान पर उतारना महंगा साबित हो सकता है.

ऐसे में वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल स्पिन का जिम्मा संभाल सकते हैं. वरुण को यहां पर खेलने का काफी अनुभव है. वे कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. ऐसे में रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर को अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा- 

अगर हमें पता है कि ओस पड़ने वाली है तो आप गीली गेंद से तैयारी शुरू कर देते हैं. आप अभ्यास सत्र के दौरान गीली गेंद से गेंदबाजी करना शुरू कर देते हैं. आप गीली गेंद से फील्डिंग करते हैं तो ये चीजें हैं जो आपके कंट्रोल में हैं. 


इस तरह की परिस्थितियों में ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है, जिन्होंने हाल के ऑस्ट्रेलिया दौरे में शानदार प्रदर्शन किया था. अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पारी की शुरुआत करेंगे. उनके बाद तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह और अक्षर पटेल आएंगे. 

कोलकाता टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग XI: 

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

ये भी पढ़ें-

'पाकिस्‍तान क्‍या डर गया?' Champions Trophy स्‍क्‍वॉड के ऐलान में देरी पर पूर्व क्रिकेटर का खुलासा, कहा- उसे समझ नहीं आ रहा क्‍या करें

 

ILT20: 6, 4,4,6 ,6, RCB के धुरंधर ने आखिरी ओवर में तबाही मचा MI को दिलाई जीत, नाइट राइडर्स के खिलाफ 13 गेंदों में ठोक दिए नॉटआउट 38 रन

IND vs ENG: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की तस्वीर आई नज़र, दो स्पिनर उतारेंगे सूर्या, इस खिलाड़ी को मिलेगा चांस, जानिए कौन-कौन खेलेगा!