अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को 8 रन से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ा उलटफेर किया है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर अफगानिस्तान ने 8 रन से जीत हासिल की. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवरों में 7 विकेट गंवा कुल 325 रन ठोके. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवरों में 317 रन पर ढेर हो गई. अफगानिस्तान की तरफ से जीत के हीरो इब्राहिम जादरान रहे जिन्होंने 146 गेंदों पर 177 रन ठोके. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट शतकवीर रहे जिन्होंने 111 गेंदों पर 120 रन ठोके लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. ऐसे में हार के इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बड़ा बयान दिया.
बटलर ने आगे कहा कि, आखिरी 10 ओवरों में 113 रन बनाकर उन्हें उस पिच पर बहुत अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. दुर्भाग्य से अपने चौथे ओवर में वुड केघुटने में चोट लग गई, दर्द के बावजूद गेंदबाजी करने के लिए उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए. यह मुश्किल था (डेथ ओवरों में वुड चोटिल हो गए थे और रूट 47वां ओवर फेंक रहे थे), लिवी भी मैदान से बाहर थे, लेकिन वापसी के लिए उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए. वह (रूट) सभी फॉर्मेट में शानदार खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने हमें दबाव को संभालने का तरीका दिखाया है. उनका वनडे रिकॉर्ड शानदार है. अगर मुझे पता होता कि मैं जिस तरह से खेल रहा हूं, वैसा नहीं खेलूंगा तो यह निराशाजनक होता है. दुनिया के शानदार खिलाड़ी के तौर पर अगर आप सही नहीं करते हैं तो ये बिल्कुल गलत लगता है. मैं यहां भावुक होकर कोई फैसला नहीं करना चाहता.
ये भी पढ़ें :-