न्यूजीलैंड के स्टार बैटर केन विलियमसन ने इतिहास रच दिया है. साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है. ऐसे में अब केन विलियमसन इंटरनेशनल क्रिकेट में 19000 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये कमाल किया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लाहौर में खेला जा रहा है. विलियमसन को इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए 27 रन की जरूरत थी. ऐसे में 19वें ओवर में एक सिंगल लेकर उन्होंने ये कमाल किया.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर (भारत): 34,357
कुमार संगकारा (श्रीलंका): 28,016
विराट कोहली (भारत): 27,598
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया): 27,483
महेला जयवर्धने (श्रीलंका): 25,957
जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका): 25,534
राहुल द्रविड़ (भारत): 24,208
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज): 22,358
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका): 21,032
शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज): 20,988
जो रूट (इंग्लैंड): 20,724
इंजमाम-उल-हक (पाकिस्तान): 20,580
एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका): 20,014
रोहित शर्मा (भारत): 19,624
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज): 19,593
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड): 19,000*
न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
केन विलियमसन – 19,000*
रॉस टेलर – 18,199
स्टीफन फ्लेमिंग – 15,289
ब्रेंडन मैक्कलम – 14,676
मार्टिन गप्टिल – 13,463
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला केन विलियमसन का इंटरनेशनल क्रिकेट का 384वां मुकाबला है. ऐसे में 440वीं पारी में उन्होंने 19000 रनों का आंकड़ा पार किया है. ऐसे में वो इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के चौथे सबसे तेज बैटर बन गए हैं.
सचिन तेंदुलकर (भारत) – 432 पारी
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – 433 पारी
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) – 440 पारी
जो रूट (इंग्लैंड) – 444 पारी
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 444 पारी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड की पारी की बात करें तो टीम की तरफ से रचिन रवींद्र ने 101 गेंदों पर 108 रन और केन विलियमसन ने 94 गेंद पर 102 रन ठोके. वहीं डेरिल मिचेल ने 49 रन बनाए. इस तरह न्यूजीलैंड ने आसानी से 350 रनों का आंकड़ा पार कर लिया.
ये भी पढ़ें :-