अक्षर पटेल 60 गेंद पर 42 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन तभी रचिन रवींद्र की गेंद पर उन्होंने शॉट खेला जिसे केन विलियमसन ने एक हाथ से लपक कर बल्लेबाज को चौंका दिया. 30वें ओवर में ये विकेट गिरा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का ये मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है. ऐसे में अक्षर इस दौरान गेंद को सही ढंग से कनेक्ट नहीं कर पाए और गेंद सीधे हवा में चली गई. अंत में विलियमसन ने एक हाथ से कैच लेकर अक्षर को पवेलियन भेज दिया.
विलियमसन के पास जब ये कैच गया तो काफी मुश्किल लग रहा था. लेकिन विलियमसन ने गेंद पर नजरें जमाई रखीं और एक हाथ से गिरकर कैच पकड़ लिया.
अक्षर मैच के दौरान पवेलियन जाने वाले चौथे बैटर थे. आउट होने से पहले 31 साल के बैटर ने तीन चौके और 1 छक्का लगाया. इस तरह उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 98 रन जोड़े. इन दोनों बल्लेबाजों के चलते ही टीम इंडिया मुश्किल स्थिति से बाहर आई क्योंकि एक समय 6.4 ओवरों में ही टीम ने 30 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद इन दोनों बल्लेबाजों के चलते टीम 4 विकेट गंवा 128 रन तक पहुंची.
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अक्षर पटेल को प्रमोट किया और केएल राहुल और हार्दिक पंड्या से आगे उनको भेजा. ऐसे में अक्षर ने अब तक कमाल किया है.
300वें मैच में 11 रन पर आउट हुए कोहली
बता दें कि इस मैच में विराट कोहली फ्लॉप साबित हुए. विराट कोहली अच्छी लय में नजर आ रहे थे. लेकिन अच्छी शुरुआत के बावजूद ग्लेन फिलिप्स ने उनका धमाकेदार कैच लेकर उन्हें आउट कर दिया. मैट हेनरी ने उनका विकेट लिया. वहीं इससे पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल भी सस्ते में आउट हो गए. रोहित 15 और गिल 2 रन बनाकर आउट हो गए.
ये भी पढ़ें :-