'अफगानिस्तान को हराकर फैंस को खामोश कर देंगे', ऑस्ट्रेलिया के लाबुशेन ने अफगान टीम को दी चेतावनी, कहा - ये ICC टूर्नामेंट है और हम...

'अफगानिस्तान को हराकर फैंस को खामोश कर देंगे', ऑस्ट्रेलिया के लाबुशेन ने अफगान टीम को दी चेतावनी, कहा - ये ICC टूर्नामेंट है और हम...
अफगानिस्तान के सामने मैच से पहले अभ्यास के दौरान मार्नस लाबुशेन

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया का अफगानिस्तान से सामना

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान में करो या मरो वाली स्थिति

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच लीग स्टेज में नॉकआउट मुकाबला खेला जाएगा. जो भी टीम लाहौर में 28 फरवरी को होने वाले इस मुकाबले में हारेगी. उसके लिए सेमीफाइनल की राह लगभग समाप्त हो जाएगी. इस कड़ी में अफगानिस्तान का सामना करने से पहले ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन को अफगान टीम को चेतावनी दी और कहा कि हम उनको हरकार फिर से भीड़ को खामोश कर देंगे. 

मार्नस लाबुशेन ने बताया प्लान 


दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम पर अफगानिस्तान के सामने हार का खतरा मंडराने लगा था. तभी ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया की लाज बचाने के साथ टीम को जीत भी दिलाई थी. अब फिर से आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जाने से पहले अफगानिस्तान का सामना करने को लेकर मार्नस लाबुशेन ने कहा, 

ये एक एक आईसीसी टूर्नामेंट है और जैसा कि शेड्यूल सामने आया है, हमारा खेल अफ़गानिस्तान के साथ है. निजी तौर पर मैं कह सकता हूं उनके सामने खेलने को लेकर मुझे कोई समस्या नहीं है. जाहिर है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अतीत में अपने कुछ विचार रहे हैं लेकिन हम सब आने वाले मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 


मार्नस लाबुशेन ने अफगानिस्तान को चेतावनी देते हुए आगे कहा, 

हम उनके खिलाफ जीतेंगे और भीड़ को खामोश कर देंगे. लेकिन हमारे लिए ये सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि हम अपने प्रोसेस पर टिके रहें और खेल में पूरी तरह से बने रहे. हमें खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए और चाहे जो भी हो  जिस तरह की भी कंडीशन हो, हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए.

बता दें कि ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन अंक के साथ नम्बर-दो पर काबिज है. जबकि अफगानिस्तान टीम के खाते में दो अंक शामिल हैं. ऐसे में अफगानिस्तान की टीम अगर उनको हर देती है तो वह सेमीफाइनल के लिए चार अंकों के साथ खाता खोल देगी. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम फिर इंग्लैंड के सामने साउथ अफ्रीका की बड़े अंतर से हार की दुआ करेगी. यह कारण है कि ऑस्ट्रेलिया के लिहाज से अफगानिस्तान के मैच मैच काफी अहम हो चला है. 

ये भी पढ़ें :- 

टीम इंडिया के दुबई में ही खेलने पर इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बाद अब साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को लगी मिर्ची, कहा- इसमें रॉकेट साइंस नहीं कि...

बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की हार के बाद अब देश के प्रधानमंत्री लेंगे एक्शन, ससंद भवन तक पहुंची गूंज, जानें पूरा मामला