'लग्‍जरी होने के कारण...' , टीम इंडिया के 'दुबई एडवांटेज' पर न्‍यूजीलैंड के गेंदबाज का हार के बाद बड़ा बयान

'लग्‍जरी होने के कारण...' ,  टीम इंडिया के 'दुबई एडवांटेज' पर न्‍यूजीलैंड के गेंदबाज का हार के बाद बड़ा बयान
भारत के खिलाफ गेंदबाजी करते मैट हेनरी

Highlights:

भारत ने न्‍यूजीलैंड को 44 रन से हराया.

मैट हेनरी ने भारत के दुबई एडवांटेज पर दिया बड़ा बयान.

न्‍यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मुकाबले में भारत ने 44 रन से हरा दिया. भारत के हाथों हार के बाद न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है. हेनरी  का कहना है कि भारतीय टीम को दुबई की परिस्थितियों को अच्‍छे से जानने के कारण फायदा मिला है. इस परिस्थिति को अच्‍छे से जानने के कारण उन्हें सही गेंदबाजी यूनिट चुनने में मदद की. भारत की स्पिन चौकड़ी खासकर वरुण चक्रवर्ती ने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान उनकी टीम को लगातार दबाव में रखा. 


भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है. भारत ने आखिरी ग्रुप मैच में चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को मैदान में उतारा था. मैच गंवाने के बाद हेनरी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा- 

मुझे लगता है कि चार फ्रंटलाइन स्पिनरों को शामिल करना वाकई एक प्रभावी तरीका था. मुझे लगता है कि (परिस्थितियों) जानने की लग्‍जरी होने के कारण वह परिस्थितियों के हिसाब से खूबसूरती से खेले. शायद यही हमारे लिए चुनौती थी. 

हमें पता था कि वे चार स्पिनरों के साथ खेलने जा रहे हैं. उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने स्थिति और परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझा. हां दुर्भाग्य से हम जीत तक नहीं पहुंच पाए.

इस मुकाबले की प्‍लेइंग इलेवन में वरुण चक्रवर्ती ने हर्षित राणा को रिप्‍लेस किया था. चैंपियंस ट्रॉफी में डेबयू करते हुए चक्रवर्ती ने पांच विकेट लेकर न्‍यूजीलैंड की हार की कहानी लिख दी. हेनरी ने कहा- 

उन्होंने (चक्रवर्ती) शानदार गेंदबाजी की, है न? मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी स्किल्‍स दिखाई, जिस तरह से उन्होंने गेंद को दोनों तरफ घुमाया, वह तेज गेंदबाजी कर सकते थे. वे हमें पूरे समय दबाव में रखने में सक्षम थे. 

उन्होंने टर्न और पेस हासिल किया और वह मैच जीतने वाला प्रदर्शन करने के लिए दबाव बनाने में सक्षम थे और मुझे लगता है कि उन्होंने मिलकर यही किया. 

भारत के हाथों हार के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. सेमीफाइनल में उसका सामना पांच मार्च  को साउथ अफ्रीका से होगा.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS, Live Streaming: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच फाइनल के लिए टक्‍कर, कब और कहां देखें Champions Trophy का पहला सेमीफाइनल

'तीन साल पहले इस मैदान पर जो कुछ भी हुआ, वो मेरे लिए ...', चैंपियंस ट्रॉफी में अपने धमाकेदार डेब्‍यू के बाद इमोशनल हुए वरुण चक्रवर्ती

रोहित शर्मा को लेकर कांग्रेस नेता का बवाल मचाने वाला पोस्‍ट, भारत के वर्ल्‍ड चैंपियन कप्‍तान को बताया 'मोटा', कहा-वह टीम इंडिया के सबसे...