आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला नौ मार्च को दुबई के मैदान में खेला जाना है. इस बीच टीम इंडिया का सामना दुबई के मैदान में करने से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर एक चीज से काफी घबराए नजर आ रहे हैं उनका मानना है कि अगर एक चीज पर कंट्रोल नहीं किया तो फिर विरोधी टीम 500 रन बनी बना सकती है.
मिचेल सैंटनर ने क्या कहा ?
भारत के खिलाफ फाइनल के लिए दुबई में पहुंचने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने क्रिक मेट वाइस से बातचीत में कहा,
देखिए वनडे क्रिकेट में सबसे कठिन काम मिडिल ओवेर्स में विकेट लेना होता है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो सामने वाली टीम 500 का स्कोर भी कर सकती है. इसलिए ये काम सबसे महत्वपूर्ण होता है.
मिचेल सैंटनर ने आगे साउथ अफ्रीका के सामने सेमीफाइनल में मिलने वाली जीत को याद करते हुए कहा,
जब आप जीपी (ग्लेन फिलिप्स) और चिन (राचिन) को गेंद देते हैं, तो साउथ अफ्रीका पर दबाव बनाए रखने और कुछ महत्वपूर्ण विकेट हासिल करने होते हैं. हमने सभी गेंदबाजों से आक्रामक होने को कहा और तेज गेंदबाजों से भी बोला कि शॉर्ट बॉल से अटैक करो. गेंदबाजी हमेशा अग्रेसिव होकर करनी चाहिए.
25 साल बाद बदला लेना चाहेगी टीम इंडिया
वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले की बात करें तो अब दुबई के मैदान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा. पिछली बार 25 साल पहले टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला गया था. जिसमे भारत को हार मिली थी. अब टीम इंडिया इस हार का बदला लेना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-