मोहम्मद नबी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो कर दिखाया जो अब तक कोई नहीं कर पाया था, चैंपियंस ट्रॉफी मैच में ऐसा कभी नहीं देखा

मोहम्मद नबी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो कर दिखाया जो अब तक कोई नहीं कर पाया था, चैंपियंस ट्रॉफी मैच में ऐसा कभी नहीं देखा
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते मोहम्मद नबी

Highlights:

मोहम्मद नबी ने इतिहास रच दिया है

नबी अब चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू पर विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं

अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच कराची के मैदान पर मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अफगानिस्तान के एक खिलाड़ी ने वो कर दिखाया जो अब तक कोई नहीं कर पाया. मोहम्मद नबी एक अनुभवी ऑलराउंडर हैं. ऐसे में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाले मोहम्मद नबी का एक तरह से ये डेब्यू मैच है. इस खिलाड़ी ने आईसीसी टूर्नामेंट में इतिहास बना दिया है.

साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान मोहम्मद नबी ने उस वक्त टीम को पहली सफलता दिलाई जब उन्होंने टोनी डी जोर्जी को आउट किया. ऐसे में 40 साल और 51 दिन की उम्र में उन्होंने विकेट लिया. इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू में किसी टेस्ट खेलने वाले देश की तरफ से 40 साल की उम्र में विकेट लेने वाले वो दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 

डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

मोहम्मद नबी इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच खेलने वाले चौथे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं टेस्ट खेलने वाले देशों में वो चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे ज्यादा उम्र वाले खिलाड़ी हैं. 

चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू करने वाले सबसे ज्यादा उम्र वाले खिलाड़ी

42 साल 284 दिन- डोनोवन ब्लेक- अमेरिका- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ- साल 2004
42 साल 154 दिन- टोनी रीड- अमेरिका- न्यूजीलैंड के खिलाफ- साल 2004
40 साल 318 दिन- मार्क जॉनसन- अमेरिका- न्यूजीलैंड के खिलाफ- साल 2004
40 साल 51 दिन- मोहम्मद नबी- अफगानिस्तान- पाकिस्तान के खिलाफ साल 2025
40 साल 25 दिन- होवार्ड जॉनसन- अमेरिका - न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2004

मोहम्मद नबी ने इसके बाद भी कमाल करना जारी रखा और साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को पवेलियन भेजा. अफ्रीकी कप्तान ने अर्धशतक ठोके. इस दौरान उन्होंने रयान रिकेल्टन के साथ 129 रन की साझेदारी की.  इसके अलावा एडन मार्करम, रासी वैन डर डुसेन ने भी अर्धशतक ठोका और टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया.

ये भी पढ़ें :- 

बांग्लादेश के सामने तीन विकेट लेने के बाद हर्षित राणा ने जसप्रीत बुमराह का क्यों लिया नाम? मैच के बाद किया बड़ा खुलासा

रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ड्रामा, गुजरात को दो रन तो केरल को थी एक विकेट की जरूरत, तभी फील्‍डर के हेलमेट से टकराकर गेंद ...