रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ड्रामा, गुजरात को दो रन तो केरल को थी एक विकेट की जरूरत, तभी फील्‍डर के हेलमेट से टकराकर गेंद ...

रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ड्रामा, गुजरात को दो रन तो केरल को थी एक विकेट की जरूरत, तभी फील्‍डर के हेलमेट से टकराकर गेंद ...
केरल और गुजरात के सेमीफाइनल मुकाबले में ड्रामा

Highlights:

केरल और गुजरात के बीच रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल.

केरल ने दो रन की बनाई बढ़त.

फाइनल में केरल की एंट्री लगभग पक्‍की.

केरल और गुजरात की टीम रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में आमने-सामने है. केरल 74 साल के इंतजार के बाद रणजी ट्रॉफी के फाइनल में एंट्री करने के काफी करीब पहुंच गई है. फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों के बीच जबदरस्‍त टक्‍कर हुई और इस दौरान एक अजीब ड्रामा भी देखने को मिला. दरअसल केरल ने अपनी पहली पारी में 457 रन बनाए थे.

गुजरात की टीम भी प्रियांक पांचाल के शतक, जयमीत पटेल और आर्य देसाई के अर्धशतक के दम पर केरल के स्‍कोर के काफी करीब पहुंच गई थी. शुक्रवार को केरल पर बढ़त लेने के लिए गुजरात को दो रन की जरूरत थी, वहीं केरल को एक विकेट की जरूरत थी, तभी मैदान पर गजब का ड्रामा हुआ. 

आखिरी विकेट का रोमांच

क्रीज पर गुजरात के अरजन नागवासवाला और जडेजा थे. गुजरात के 9 विकेट गिर गए थे. दोनों के ऊपर अपनी टीम को किसी भी तरह एक रन की बढ़त दिलाने पर थी, ताकि मैच का परिणाम ना निकलने पर भी पहली पारी में बढ़त के आधार पर उनकी टीम फाइनल में पहुंच जाए. केरल की नजर भी गुजरात को 457 तक पहुंचने से रोकने की थी, ताकि वह बढ़त हासिल कर ले और फाइनल में पहुंच जाए. दोनों के बीच रोमांचक जंग हुई, मगर नागवासवाला को किस्‍मत ने धोखा दे दिया.

आदित्‍य सरवटे की गेंद पर उनका शॉट शॉट लेग फील्‍डर के हेलमेट से टकराया और गेंद सीधे स्लिप में खड़े सचिन बेबी के हाथों में चली गई. इसी के साथ नागवासवाला को 10 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा और इस विकेट के साथ ही गुजरात की पहली पारी में 455 रन पर ऑलआउट हो गई. किस्‍मत से मिले इस कैच ने केरल को पहली पारी में दो रन की बढ़त दिला दी, जो उन्‍हें सात दशक के बाद इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाने के लिए काफी है.  

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN: इस भारतीय स्‍टार को मिला बेस्‍ट फील्‍डर का अवॉर्ड, मोहम्‍मद शमी बोले- कैच तो मेरा भी अच्‍छा था, Video

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक, 18 महीने से अलग रह रहा था कपल, 45 मिनट के काउंसलिंग सेशन में बताई वजह

मोहम्मद शमी की चैंपियंस ट्रॉफी के हाईवोल्‍टेज मैच को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी, बोले- जीतने के बाद तो...