भारत में जारी रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन के दूसरे सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई की टीम को विदर्भ के सामने रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा. मुंबई की टीम को अंतिम दिन जीत के लिए 323 रन की दरकार थी. जबकि उसके सात विकेट बाकी थे. 406 रनों के लक्ष्य में मुंबई के एक समय 273 रन पर नौ विकेट गिर चुके थे. इसके बाद नंबर-10 पर आने वाले मोहित अवस्थी (34) और नंबर-11 पर आने वाले रोस्टन डायस (23) ने काफी प्रयास किया लेकिन दोनों जीत नहीं दिला सके. अब रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में विदर्भ का सामना केरल से होगा. जिसने पहले मुकाबले में गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बनाई. इस तरह विदर्भ ने पिछले सीजन के फाइनल में मुंबई से मिली हार का बदला लिया और लगातार दूसरे सीजन के फाइनल में जगह बनाई है.
273 पर मुंबई के गिरे 9 विकेट
अंतिम दिन मुंबई के लिए बैटिंग करने आए शिवम दुबे एक भी रन नहीं जोड़ सके और 12 रन के स्कोर पर ही चलते बने. जबकि पहली पारी में शतक जड़ने वाले आकाश आनंद 39 रन ही बना सके. इसके बाद सूर्यकुमार यादव 23 रन ही बना सके. जबकि शम्स मुलानी (46) और शार्दुल ठाकुर (66) ने दमदार पारी खेलकर मुंबई को जीत की तरफ बढाया. लेकिन दोनों अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. जिससे मुंबई के 273 रन पर नौ विकेट गिर चुके थे. जबकि उनकी टीम जीत से 133 रन दूर थी.
मुंबई को मिली हार
मुंबई के लिए दसवें विकेट के लिए मोहित अवस्थी और रोस्टन डायस ने मोर्चा संभाला. चायकाल तक ये दोनों बल्लेबाज टिके रहे और इनके बीच 52 रन की साझेदारी हो चुकी थी. जिससे मुंबई को अंतिम सेशन में जीत के लिए 89 रन चाहिए थे और विदर्भ जीत से एक विकेट ही दूर थी. लेकिन चायकाल के बाद मैदान में आते ही विदर्भ ने मोहित (34 रन) को चलता करके सेमीफाइनल मुकाबले में 80 रन से जीत दर्ज कर ली. दूसरी पारी में विदर्भ के लिए पांच विकेट हॉल हर्ष दुबे ने लिया. जबकि 42 बार की रणजी चैंपियन मुंबई का सफर इस सीजन सेमीफाइनल से ही समाप्त हो गया. दूसरी पारी में उनकी टीम 406 रन के लक्ष्य के आगे 325 रन ही बना सके.
ये भी पढ़ें :-