मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से पहले जताई बड़ी चिंता! गेंद को लेकर उठाया सवाल और ICC से इस नियम को खत्म करने की रखी मांग

मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से पहले जताई बड़ी चिंता! गेंद को लेकर उठाया सवाल और ICC से इस नियम को खत्म करने की रखी मांग
मोहम्‍मद शमी

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया

मोहम्मद शमी ने आईसीसी से रखी बड़ी मांग

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन से लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज शमी अभी तक इस टूर्नामेंट के चार मैचों में आठ विकेट ले लिए हैं. लेकिन वनडे क्रिकेट में शमी एक चीज से परेशान हैं और इसके लिए उन्होंने आईसीसी से नियम बदलने की बड़ी मांग रख दी है. 

शमी ने किस चीज की उठाई मांग 


दरअसल, साल 2020 में कोरोना महामारी आने के चलते आईसीसी ने बड़ा फैसला किया और गेंद को चमकाने के लिए उस पर लार लगाने को बैन कर दिया था. इसके बाद से खिलाड़ी सिर्फ पसीने से ही गेंद को चमका रहे हैं. लेकिन वनडे क्रिकेट में उतना रिवर्स स्विंग नहीं मिल रहा है. शमी ने इस चीज पर ही चिंता जताते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के बाद कहा, 

हम रिवर्स स्विंग कराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मैच के दौरान गेंद पर लार का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. हम लगातार इसके इस्तेमाल की अपील भी कर रहे हैं क्योंकि रिवर्स स्विंग आने से मुकाबला और दिलचस्प होगा. 

शमी ने आगे कहा, 

मैं अपनी लय वापस पाने और टीम में अपना बेस्ट देने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा हूं. मैं लंबे स्पेल में भी गेंदबाजी के लिए अब पूरी तरह से तैयार हूं. 


शमी अब रेड बॉल के लिए भी तैयार 


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक आठ विकेट लेने वाली शमी अब फाइनल मैच में भी कहर बरपाना चाहेंगे. शमी इसके बाद आईपीएल 2025 सीजन और फिर टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी होगी. टीम इंडिया आईपीएल 2025 सीजन के बाद इंग्लैंड दौरे पर जून माह से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. जिसके लिए शमी अभी से तैयारी में जुटे हैं और उन्होंने लंबे स्पेल के बलिये ही खुद को फिट बताया है. 

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली वाली टीम को गौतम गंभीर ने दिया स्पेशल मैसेज, कहा - मैदान में बेरहम होकर...

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच अगर रद्द हुआ सेमीफाइनल तो भारत का फाइनल में किससे होगा सामना? ICC के इस नियम ने सबको चौंकाया!