जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेल पाएंगे या नहीं, इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. भारतीय स्टार तेज गेंदबाज बुमराह पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के दौरान वो दर्द में नजर आए थे, जिस वजह से उन्हें बीच मैच ही स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया और फिर वो मैच की आखिरी पारी में बॉलिंग के लिए नहीं आ पाए. चोट के बावजूद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंउिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया.
बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच के लिए स्क्वॉड में शामिल किया है. टीम ऐलान के वक्त मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने साफ कर दिया था कि बुमराह सीरीज के शुरुआती दो मैच नहीं खेलेंगे. ऐसे में हर्षित राणा को स्कवॉड में शामिल किया गया था, मगर अब आई एक रिपोर्ट के अनुसार सेलेक्टर्स को भी लगता है कि अगर बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दिए गए समय में 100 फीसदी फिट हो जाते हैं तो यह एक चमत्कार ही होगा. ये देखना भी दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अगर बुमराह फिटनेस हासिल नहीं कर पाते हैं तो क्या सेलेक्टर्स हर्षित राणा को स्क्वॉड में बरकरार रखते हैं या नहीं.
सिराज को मिल सकता है मौका
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार बुमराह के फिट न होने की स्थिति में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाजों के दुश्मन को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में 11 फरवरी तक बदलाव किए जा सकते हैं. बीसीसीआई के सोर्स का कहना है कि अगर बुमराह समय रहते चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट नहीं होते हैं तो अनुभव को देखते हुए मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है. वो स्क्वॉड में शामिल हो सकते हैं.
पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाजों के दुश्मन हैं सिराज
बीते दिनों चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम इंडिया में सिराज जगह नहीं बना पाए थे, मगर बुमराह के बाहर होने की स्थिति में उन्हें मौका मिल सकता है. सिराज पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाजों के दुश्मन हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला मैच वनडे मैच वर्ल्ड कप 2023 में अहमदाबाद में खेला गया था. जहां सिराज पाकिस्तान का काल बन गए थे. उन्होंने पाकिस्तानी ओपनर अब्दुल्ला शफीक और कप्तान बाबर आजम का शिकार किया था और भारत की सात विकेट से जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. भारतीय अटैक ने पाकिस्तान को 42.5 ओवर में 191 रन पर समेट दिया था. 192 रन का टार्गेट भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था.
ये भी पढ़ें-
भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ियों ने ठुकराई इनामी राशि, इस वजह से उठाया बड़ा कदम