हरमनप्रीत कौर पर उनके सबसे खास दिन गिरी गाज, मैच में दो बार बवाल के बाद मिली बड़ी सजा, जानें पूरा मामला

हरमनप्रीत कौर पर उनके सबसे खास दिन गिरी गाज, मैच में दो बार बवाल के बाद मिली बड़ी सजा, जानें पूरा मामला
हरमनप्रीत कौर

Story Highlights:

हरमनप्रीत कौर की यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच में अंपायर से बहस हो गई थी.

सोफी एक्सेलेटन को भी बातचीत से अलग ही रहने का इशारा किया था.

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर मुश्किलों में फंस गई है. उन्‍हें अंपायर से बहस के कारण बड़ी सजा मिली है. यूपी वारियर्स के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के कारण उन पर मैच फीस का दस फीसदी जुर्माना लगाया गया है. लीग के 16वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स की टीम आमने सामने थे.

यूपी की टीम पहले बैटिंग करने उतरी. यूपी की पारी के 19वें ओवर में हरमनप्रीत की अंपायर से बहर हो गई. दरअसल अंपायर अजितेष अर्गल ने हरमनप्रीत से कहा कि धीमी ओवरगति के कारण आखिरी ओवर में सिर्फ तीन फील्डर सर्कल के बाहर रह सकते है. इससे हरमनप्रीत कौर नाराज  हो गई और उनकी अंपायर से छोटी सी बहस हो गई. उनके साथ एमेलिया केर भी इसमें जुड़ गई. महिला प्रीमियर लीग ने एक बयान में कहा- 

हरमनप्रीत कौर ने धारा 2.8 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है जो मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के जुड़ा है.

इसमें कहा गया- 

लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला आखिरी और सर्वमान्य होता है. 

हरमनप्रीत का यूपी वॉरियर्स की सोफी एक्सेलेटन से भी उस समय विवाद हो गया था. जब दूसरे छोर पर खड़ी इंग्लैंड की क्रिकेटर कुछ समझाने के लिये अंपायर की तरफ बढ़ी. हरमनप्रीत ने उन्‍हें इस बातचीत से अलग रहने का इशारा किया. विवाद बढता देख स्‍क्‍वॉयर लेग अंपायर एन जनानी और यूपी की कप्तान दीप्ति शर्मा भी आगे आ गए. 

मुंंबई की शानदार जीत


मुकाबले की बात करें तो मुंबई ने यूपी पर छह विकेट से जीत दर्ज की. यूपी ने हरमनप्रीत की टीम  को 151 रन का टार्गेट दिया था, जिसे मुंबई की टीम ने 18.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. कप्‍तान हरमनप्रीत महज चार रन ही बना पाई. मुंबई के लिए हैली मैथ्‍यूज ने 46 गेंदों में 68 रन बनाए.

इंग्‍लैंड के नए व्‍हाइट बॉल कप्‍तान के रूप में जॉस बटलर को रिप्‍लेस करेगा यह धाकड़ खिलाड़ी? ECB डायरेक्‍टर ने दिया बड़ा बया

रोहित शर्मा-विराट कोहली समेत तीन धुरंधरों को क्‍या BCCI कर देगी A+ कॉन्‍ट्रेक्‍ट से बाहर? एनुअल प्‍लेयर रिटेनरशिप के ऐलान में देरी की वजह आई सामने