चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के हाथों पाकिस्तान टीम की हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में खलबली मची हुई है. कप्तान समेत पूरी टीम की आलोचना हो रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं. जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और कप्तान इमरान खान का कहना है कि क्रिकेट खत्म हो जाएगा.
अब पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने इमरान खान पर बड़ा आरोप लगाया है और पाकिस्तान क्रिकेट की बर्बादी का कसूरवार ठहराया है. सेठी ने अप्रत्यक्ष रूप से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तान क्रिकेट के पतन के लिए जिम्मेदार ठहराया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में सेठी ने कहा कि देश का नेशनल टीम के प्रदर्शन पर नाराज होना सही है.
मेजबान पाकिस्तान लगातार दो हार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है. सेठी ने लिखा-
क्रिकेट बिरादरी का कहना है कि पाकिस्तान का स्तर बहुत नीचे गिर गया है.एक क्रिकेट टीम,जो कभी टी20 (2018) और टेस्ट (2016) और वनडे (1990 और 1996) में नंबर एक थी, जिसने 1992 में विश्व कप और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती, आज उसकी तुलना जिम्बाब्वे से कैसे की जा रही है?
सेठी के अनुसार टीम का पतन 2019 में शुरू हुआ,जब एक नए प्रधानमंत्री (उस समय इमरान खान प्रधानमंत्री थे और वह एहसान मनी को पीसीबी अध्यक्ष के रूप में लाए थे) के तहत एक नए प्रबंधन ने घरेलू क्रिकेट ढांचे को बदल दिया. सेठी ने लिखा-
राजनीतिक हस्तक्षेप जारी रहा, विरोधाभासी पीसीबी नीतियां नियम बन गईं.विदेशी कोचों को काम पर रखा गया और उन्हें फिर निकाल दिया गया.चयनकर्ताओं को मनमाने ढंग से नियुक्त किया गया.पुराने लोगों को सलाह देने और मैनेज करने के लिए भर्ती किया गया.
उन्होंने कहा-
ये भी पढ़ें :-