भारत के खिलाफ मैच में नसीम शाह की इस हरकत ने हदें पार कर दीं, कमेंटेटर्स के मुंह से निकला इसने तो...

भारत के खिलाफ मैच में नसीम शाह की इस हरकत ने हदें पार कर दीं, कमेंटेटर्स के मुंह से निकला इसने तो...
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान रिएक्ट करते नसीम शाह

Story Highlights:

नसीम शाह की फील्डिंग पर सवाल उठे हैं

मैच में उन्होंने बेहद धीमे तरीके से थ्रो फेंका जिसपर कमेंटेटर भी हैरान रह गए

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए इस चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. कराची में खेले गए पहले मैच में उसे न्यूजीलैंड ने 60 रन से करारी शिकस्त दी तो दूसरे मुकाबले में दुबई में टीम इंडिया ने 241 रनों पर रोक दिया. इस बीच फिलहाल तो पाकिस्तान की टीम की सबसे बड़ी चिंता उसके बल्लेबाजों को लेकर है जिन्होंने अपनी डिफेंसिव एप्रोच से गेंदबाजों का काम बेहद मुश्किल कर दिया है. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके गेंदबाज भी कुछ खास नहीं कर सके थे और शाहीन अफरीदी व नसीम शाह जैसे धुरंधर भी कुछ नहीं कर सके थे. हालांकि भारत के खिलाफ मुकाबले में नसीम शाह ने एक ऐसी हरकत कर डाली जिसने उन्हें दुनिया के सामने शर्मिंदा करने का काम कर डाला. 

भारतीय टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो...

दुबई में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 49.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 241 रनों का स्कोर खड़ा किया. तब तक तो सब ठीक चल  रहा था लेकिन इसके बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तब सभी को ऐसा नजारा देखने को मजबूर होना पड़ा जो भारत-पाकिस्तान के ब्लॉकबस्टर मैच में किसी भी खिलाड़ी से उम्मीद नहीं की जाती. 

नसीम शाह की कैजुअल एप्रोच 

दरअसल, ये वाकया भारतीय बल्लेबाजी के दौरान 5वें ओवर की है. ये ओवर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी कर रहे थे. इस ओवर की चौथी गेंद पर शुभमन गिल ने ऑफ स्टंप की ओर तेज तर्रार शॉट खेलने की कोशिश की थी लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर थर्ड मैन की ओर चली गई. यहां नसीम शाह के पास गेंद आई जिन्होंने बेहद अनमने मन से गेंद को पकड़ा और इतने कैजुअल अंदाज में गेंद को विकेटकीपर के पास थ्रो किया जिसे देखते ही कमेंटेटर्स हैरान रह गए. सभी ने कहा कि नसीम शाह ने तो अहम मैच में इतनी लापरवाही भरी एप्रोच से फील्डिंग कैसे कर दी. यहां तक कहा कि एक तेज गेंदबाज के कंधे इतने मजबूत होते हैं फिर भी नसीम शाह ने इतनी कैजुअल थ्रो क्यों की ये समझ से परे हैं.
 

ये भी पढ़ें:

गौतम गंभीर के चहेते और पाकिस्तानी कप्तान रिजवान के बीच हुई तनातनी, LIVE मैच में मारा कंधा, उसके बाद का वीडियो...