चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले न्‍यूजीलैंड की सीक्रेट तैयारी की खुली पोल, भारतीय मूल के गेंदबाज ने सारे राज बता दिए

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले न्‍यूजीलैंड की सीक्रेट तैयारी की खुली पोल, भारतीय मूल के गेंदबाज ने सारे राज बता दिए
फाइनल से पहले नेट्स सेशन के दौरान केन विलियमसन

Story Highlights:

न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाजों ने फाइनल के लिए खास तैयारी की.

गेंदबाजों को 22 की बजाय 18 गज से गेंदबाजी के लिए कहा गया.

न्‍यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत से टकराने के लिए सीक्रेट तैयारी की, जिसकी पोल खुल गई है. न्‍यूजीलैंड की स्‍पेशल तैयारी से जुड़े सारे राज सामने आ गए हैं. भारत और न्‍यूजीलैंड  की टीम रविवार को दुबई के मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने सामने होगी. इस मुकाबले के लिए न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाजों ने खास तैयारी की.

नेट बॉलर को 22 गज की बजाय 18 गज से गेंदबाजी के लिए कहा गया.नेट गेंदबाज शाश्‍वत तिवारी ने खुलासा किया कि उन्हें 22 गज की बजाय 18 गज से गेंदबाजी करने के लिए कहा गया था, क्योंकि वे भारत के अनुभवी बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा के लिए तैयारी करना चाहते थे. एएनआई से बातचीत में शाश्‍वत ने खुलासा करते हुए कहा- 

आज किस्‍मत से मुझे गेंदबाजी करने का मौका मिला. खैर एक समय पर उन्होंने मुझे रवींद्र जडेजा के खिलाफ तैयारी के लिए 18 गज से गेंदबाजी करने के लिए कहा था. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास जिस तरह की गति है, वह उस तरह की गति की उम्मीद कर रहे थे. हमने उस पॉइंट से गेंदबाजी की और हमने इसे अच्छी तरह से किया, लेकिन जब उन्हें लगा कि गेंद बहुत तेजी से आ रही है, तो उन्होंने मुझे 22 गज से गेंदबाजी करने के लिए कहा था

उन्होंने आगे कहा- 

वे बाएं हाथ के गेंदबाजों के लिए तैयारी कर रहे हैं. मैं यह नहीं कहूंगा कि वे संघर्ष कर रहे हैं. बेशक हमारी भारतीय टीम में टॉप क्लास के स्पिनर हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे उनका सामना कर पाएंगे.

फाइनल में भारत के बॉलिंग अटैक में बदलाव की संभावना नहीं


भारत के फाइनल के लिए भी अपनी स्पिन चौकड़ी को ही बरकरार रखने की उम्मीद है. जडेजा के अलावा अक्षर पटेल बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं , जबकि कुलदीप यादव बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज हैं. इनके अलावा फॉर्म में चल रहे मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती अपनी गति से बल्लेबाजों को परेशान करने का दम रखते हैं. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप स्‍टेज के मैच में चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन पर  पांच विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें: 

IND vs NZ Live Streaming: भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल कब और कहां देखें, यहां जानें हाईवोल्‍टेज मुकाबले की पूरी डिटेल्‍स