IND vs NZ Live Streaming: भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल कब और कहां देखें, यहां जानें हाईवोल्‍टेज मुकाबले की पूरी डिटेल्‍स

IND vs NZ Live Streaming: भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल कब और कहां देखें, यहां जानें हाईवोल्‍टेज मुकाबले की पूरी डिटेल्‍स
ग्रुप स्‍टेज के दौरान भारत के खिलाफ गेंदबाजी करते मैट हेनरी

Highlights:

दुबई में खेला जाएगा भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस टॉफी का फाइनल.

25 साल बाद चैंपियंस टॉफी के फाइनल में फिर टकराएंगी दोनों टीमें.

भारत और नयूजीलैंड की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए अपनी कमर कस ली है. दोनों टीमें 9  मार्च, रविवार को दुबई में टकराएगी. रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम की नजर जहां 12 साल बाद इस खिताब को अपने नाम करने पर है. साल 2013 में भारत ने इंग्‍लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. वहीं न्‍यूजीलैंड की कोशिश भी 25 साल बाद एक बार फिर इस ताज को सिर पर सजाने को है. कीवी टीम ने साल 2000 में भारत को ही हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. यानी 25 साल बाद एक बार फिर दोनों टीमें फाइनल में आमने सामने होने के लिए तैयार है.

दोनों टीमों के इस टूर्नामेंट में सफर की बात करें तो ग्रुप स्‍टेज में भारत ने बांग्‍लादेश, पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड को हराया, जबकि सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को मात दी. वहीं कीवी टीम को अपने अभियान में अभी एक हार का सामना करना पड़ा. कीवी टीम ने ग्रुप स्‍टेज में पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश को हराया था. जबकि भारत के हाथों 44 रन से हार झेलनी पड़ी थी. न्‍यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराया. 

भारत vs न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल कब खेला जाएगा?
भारत vs न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल नौ मार्च, रविवार को खेला जाएगा.


भारत vs न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल किस समय शुरू होगा?
भारत vs न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा.

भारत vs न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल कहां खेला जाएगा?
भारत vs न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा.


भारत vs न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का ब्रॉडकास्‍ट कहां देख सकते हैं?
भारत vs न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का ब्रॉडकास्‍ट भारत में स्पोर्ट्स 18 और स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.


भारत vs न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की लाइव स्‍ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत vs न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की लाइव स्‍ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर देखी जा सकती है. 

भारत और न्‍यूजीलैंड का स्‍क्‍वॉड

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत, रविंद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.

न्‍यूजीलैंड : मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स,  रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, काइल जैमीसन ​

ये भी पढ़ें: 

Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर बड़ी अपडेट, भारतीय कप्‍तान ने ले लिया बड़ा फैसला! जानिए पूरा मामला

IND vs NZ: 'सारे सिलेंडर एक साथ फट जाएं तो...', सूर्यकुमार यादव की बात सुन चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा टीम इंडिया का जोश

IND vs NZ, Predicted Playing 11: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में ये होगी टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन! इस धुरंधर के खेलने पर लटकी तलवार