IND vs NZ: 'सारे सिलेंडर एक साथ फट जाएं तो...', सूर्यकुमार यादव की बात सुन चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा टीम इंडिया का जोश

IND vs NZ: 'सारे सिलेंडर एक साथ फट जाएं तो...', सूर्यकुमार यादव की बात सुन चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा टीम इंडिया का जोश
भारतीय टीम और सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए टीम इंडिया का बढ़ाया जोश.

सूर्या चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी फाइनल में धमाकेदार प्रदर्शन करें.

वह भारत की तरफ से एकतरफा फाइनल चाहते हैं.

भारतीय टीम 9 मार्च को दुबई में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ जब मैदान पर उतरेगी, तो उसकी नजर एक साल के अंदर दूसरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने पर होगी. रोहित शर्मा की सेना को चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है. इस टूर्नामेंट में टीम का सफर भी अभी तक शानदार रहा. ग्रुप स्‍टेज में बांग्‍लादेश, पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड को पीटने के बाद रोहित की सेना की सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को धूल चटाई.

भारतीय टीम कमाल की फॉर्म में चल रही है और बड़े मुकाबले के लिए अपनी कमर भी कस ली है. इस हाईवोल्‍टेज मैच से पहले टी20 कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने ऐसा कुछ बोल दिया, जिसे सुन टीम इंडिया का जोश सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा. सूर्या भी इस फाइनल को लेकर काफी उत्‍साहित हैं. उन्‍होंने इस फाइनल से पहले आज तक से एक्‍सक्‍लूसिव बातचीत में कहा कि वह चाहते हैं कि फाइनल में टीम इंडिया के सारे सारे सिलेंडर एक साथ फट जाएं. उन्‍होंने कहा- 

मैं तो चाह रहा हूं कि नंबर एक से लेकर 8 तक, जिनमें भी बैटिंग की क्षमता है. मैं यह नहीं कह रहा कि 9, 10, 11 नहीं है, क्षमता तो सभी में हैं. मैं उम्‍मीद करता हूं कि सारे सिलेंडर रविवार को फट जाएं और हमारी तरफ से एकतरफा मैच हो जाए तो और भी मजा आ जाएगा.

चार स्पिनर्स के खेलने पर सूर्या ने कहा कि वो इस फैसले से बिल्‍कुल भी हैरान नहीं हुए थे. उन्‍होंने कहा- 

मैं हैरान नहीं हुआ था. मुझे लगा था कि उस कंडीशन में स्पिनर्स मददगार  हो सकते हैं और हमरी टीम में इतने अच्‍छे अच्‍छे स्पिनर्स है कि किसे खिलाएं और किसे ना खिलाएं, मैनेजमेंट के लिए ये थोड़ा मुश्किल फैसला है. चार स्पिनर्स में से दो बैटिंग भी करते हैं.अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा आपको कभी भी मैच जिता सकते हैं.

 

अक्षर का सही से इस्‍तेमाल भी हो रहा है और बाकी के दो स्पिनर्स में से आप किसे बाहर बैठाएंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती दोनों मैच विनर्स है तो यह मुश्किल फैसला है तो इसीलिए शायद सोचा होगा कि चलो चारों को खिला देते हैं (मजाकिया लहजे में) . उन्‍होंने कंडीशन के हिसाब से गेंदबाजों को चुना होगा और उम्‍मीद है कि आगे भी अच्‍छा होगा.

 

ये भी पढ़ें: 


Exclusive: सूर्यकुमार यादव फ्री समय में क्रिकेट से जुड़े इस पल को देखते हैं सबसे ज्यादा, बोले- मैं तो 222 बार..