न्यूजीलैंड के धाकड़ ओपनर मार्टिन गप्टिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 38 साल के इस क्रिकेटर ने अपनी टीम लिए तीनों फॉर्मेट में 367 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 13000 से ज्यादा रन बनाए. साल 2009 से लेकर 2022 तक इस बल्लेबाज का करियर रहा. गप्टिल ने साल 2009 में डेब्यू किया था और आखिरी बार उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए साल 2022 में खेला. रिटायरमेंट के बाद इस खिलाड़ी ने कहा कि एक बच्चे के रूप में मेरा सपना था कि मैं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए खेलूं. और मैं खुद को काफी ज्यादा खुशकिस्मत मानता हूं कि मैंने अपने देश के लिए 367 मैच खेले.
धोनी को किया था वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में रनआउट
बता दें कि मार्टिन गप्टिल वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में महेंद्र सिंह धोनी को रन आउट किया था. इस रनआउट के चलते ही टीम इंडिया वर्ल्ड कप खिताब जीतने से दूर हो गई थी.
गप्टिल का करियर
गप्टिल ने 47 टेस्ट मैचों में 29.36 की औसत से 2,586 रन बनाए. उन्होंने तीन शतक और 17 अर्द्धशतक लगाए. 198 वनडे में, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 41.73 की शानदार औसत से 7,346 रन बनाए. उन्होंने 18 शतक और 39 अर्द्धशतक लगाए. वह रॉस टेलर (8,607) और स्टीफन फ्लेमिंग (8,007) के बाद वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं.
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में, गप्टिल ने 31.81 की औसत से 3,531 रन बनाए. उन्होंने 122 मैचों में 2 शतक और 20 अर्द्धशतक लगाए. गप्टिल के करियर की कुछ बेहतरीन पारियां हैं, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वार्टर फाइनल में उनका रिकॉर्ड-तोड़ 237* रन शामिल है.
आईपीएल करियर
IPL में मार्टिन गप्टिल ने सबसे पहले साल 2016 में मुंबई इंडियंस के लिए खेला था. साल 2017 में वो पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे. फिर आईपीएल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उन्होंने आखिरी बार खेला.
ये भी पढ़ें: