बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में धमाल मचाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी भारत लौटते ही इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए तैयार, जानें किस टीम के लिए बनाएंगे रन

बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में धमाल मचाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी भारत लौटते ही इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए तैयार, जानें किस टीम के लिए बनाएंगे रन
मिचेल स्टार्क को आउट करने के बाद जश्न मनाते नीतीश रेड्डी

Highlights:

भारत के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से वापस देश लौट चुके हैं

ऐसे में नीतीश कुमार रेड्डी रणजी खेलने के लिए तैयार हैं

नीतीश आंध्र की टीम से खेंलेंगे

कर्नाटक के प्रसिद्ध कृष्णा, देवदत्त पडिक्कल और तमिलनाडु के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों में हिस्सा लेंगे. इसकी शुरुआत गरुवार को वडोदरा से होगी. हालांकि केएल राहुल जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी 5 मैचों में हिस्सा लिया था वो इस दौरान ब्रेक लेंगे और डोमेस्टिक का हिस्सा नहीं बनेंगे. राहुल यहां रणजी ट्रॉफी के दूसरे फेज में अपनी टीम का हिस्सा बन सकते हैं. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पहले ही ये कह चुके हैं कि यहां खिलाड़ियों को खुद को डोमेस्टिक मैचों के लिए उपलब्ध कराना होगा. 

सुंदर, कृष्णा और पडिक्कल भी खेलेंगे डोमेस्टिक

वाशिंगटन यहां तमिलनाडु की टीम से खेल सकते हैं. लेकिन ऐसा तभी होगा अगर टीम विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचेगी. सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच खेले जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक के साथ कुल 114 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने कुल 37 रन भी ठोके. लेकिन गेंदबाजी में वो सिर्फ तीन ही विकेट ले पाए. 

प्रसिद्ध कृष्णा की अगर बात करें तो उनका आत्मविश्वास फिलहाल टॉप पर है. इस गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में मौका मिला था. इस दौरान पहली पारी में कृष्णा ने 42 रन देकर 3 विकेट लिए थे. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 65 रन देकर कुल 3 विकेट लिए थे. वहीं देवदत्त पडिक्कल की अगर बात करें तो इस खिलाड़ी ने सिर्फ पर्थ टेस्ट में हिस्सा लिया था क्योंकि रोहित शर्मा उस दौरान उपलब्ध नहीं थे. लेफ्ट हैंडेड बैटर ने पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 25 रन ठोके थे. अंत में टीम इंडिया को 295 रन से जीत मिली थी. 

बता दें कि पडिक्कल ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले धांसू फॉर्म में थे. इस बल्लेबाज ने दलीप ट्रॉफी के दौरान कुल 4 शतक ठोके थे. वहीं रणजी के पहले दौर में भी धांसू फॉर्म में थे. प्रसिद्ध और देवदत्त कर्नाटक की टीम का हिस्सा बनेंगे. टीम का क्वार्टरफाइनल मुकाबला बड़ौदा के खिलाफ होना है. 

नीतीश रेड्डी खेलेंगे रणजी

बता दें कि बीजीटी में शतक ठोकने वाले नीतीश रेड्डी रणजी में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. नीतीश ने मेलबर्न में कमाल दिखाया. ऐसे में वो रणजी के दूसरे दौर में हिस्सा ले सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले उन्होंने सीजन में सिर्फ एक ही मैच खेला था. आंध्र के दो मैच और बचे हैं जो पुडुचेरी और राजस्थान के खिलाफ होने हैं. फिलहाल टीम एलीट ग्रुप बी में 7वें पायदान पर है. टीम के 3 हार और दो ड्ऱॉ के बाद कुल 4 पाइंट्स हैं.

ये भी पढ़ें: 

NZ vs SL: चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज ने ली हैट्रिक, बल्लेबाजों को किया खूब तंग फिर भी 113 रनों से हार गई टीम

विराट कोहली-रोहित शर्मा के लिए बुरी खबर, बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद लगा तगड़ा झटका