विराट कोहली-रोहित शर्मा के लिए बुरी खबर, बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद लगा तगड़ा झटका

विराट कोहली-रोहित शर्मा के लिए बुरी खबर,  बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद लगा तगड़ा झटका
विराट कोहली और रोहित शर्मा

Highlights:

विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप रहे थे.

कोहली ने पांच मैचों में कुल 190 रन बनाए थे.

रोहित शर्मा ने तीन मैचों में 31 रन बनाए थे.

विराट कोहली और रोहित शर्मा को बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद तगड़ा झटका लगा है. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में भारतीय धुरंधरों का प्रदर्शन बेहद निराशजनक रहा. जिसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ा और टीम इंडिया 1-3 से बॉर्डर गावस्‍कर गंवा बैठी. इतना ही नहीं वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का भी मौका गंवा दिया. रोहित और कोहली का इस सीरीज में बल्‍ला नहीं चल पाया. जिसके बाद टीम में उनकी जगह पर काफी सवाल भी खड़े हुए. उन्‍हें टीम से बाहर किए जाने की  मांग होने लगी.

रोहित ने तो खराब फॉर्म के कारण सिडनी टेस्‍ट से खुद  को बाहर कर लिया था.अब कोहली और रोहित दोनों को आईसीसी ने झटका दिया है. आईसीसी की बुधवार को जारी टेस्‍ट रैंकिंग में कोहली और रोहित को बड़ा नुकसान हुआ है. टेस्‍ट बैटिंग रैंकिंग में दोनों नीचे फिसल गए हैं. कोहली को तीन पायदान तो कप्‍तान रोहित को दो स्‍थान का नुकसान हुआ है. 

रोहित और कोहली का प्रदर्शन

बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में कोहली पांच टेस्‍ट की 9 पारियों में  सिर्फ 190 रन ही बना पाए. पर्थ में नॉटआउट शतक लगाने के बाद वो अपनी लय से भटक गए. सीरीज के आखिरी चार मैचों में उनके बल्‍ले से रन नहीं निकले. रोहित की बात करें तो दूसरे बच्‍चे के जन्‍म के कारण वो सीरीज का पहला टेस्‍ट नहीं खेल पाए थे. दूसरे टेस्‍ट में उन्‍होंने वापसी की थी, मगर उनका बल्‍ला नहीं चल पाया. ब्रिस्‍बेन और मेलबर्न में भी फ्लॉप रहने के बाद वो मेलबर्न टेस्‍ट से हट गए. तीन मैचों में उन्‍होंने महज 31 रन ही बनाए. इस प्रदर्शन का खामियाजा  दोनों को आईसीसी रैंकिंग में हुआ .

किस स्‍थान पर पहुंचे रोहित और कोहली

विराट कोहली तीन स्‍थान के नुकसान के साथ 27वें  स्‍थान पर पहुंच गए हैं. वहीं रोहित शर्मा को दो स्‍थान का नुकसान हुआ है और वो 42वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं. वहीं भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत की टॉप 10 में एंट्री  हो गई है. तीन स्‍थान के फायदे के साथ वो 9वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं. पंत ने इस सीरीज में 5 मैचों में 255 रन बनाए. जिसमें एक फिफ्टी शामिल है. शुभमन गिल तीन स्‍थान के नुकसान के साथ 23वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में गिल के प्रदर्शन की बात करें तो तीन मैचों में उन्होंने महज 93 रन बनाए थे. 

ये भी पढ़ें: 

Champions Trophy 2025: पाकिस्‍तान को झटका, यूएई में शिफ्ट हो सकता है पूरा टूर्नामेंट, PCB ने कराई अपनी किरकिरी! जानें पूरा मामला

ICC ने बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में इस्‍तेमाल हुई पिच को दी रेटिंग, ढाई दिन में खत्‍म होने वाले सिडनी टेस्‍ट को लेकर सुनाया ये फैसला

बड़ी खबर: भारतीय स्‍टार तेज गेंदबाज चोटिल, पीठ की चोट के चलते सिडनी टेस्‍ट से रहना पड़ा था बाहर, अब इस टूर्नामेंट में भी लगा झटका