टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म हो गया है. भारत का ये दौरे उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. टीम पांच मैचों की सीरीज 1-3 से हार गई. इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने का मौका भी गंवा दिया. इतना ही नहीं सीरीज के आखिरी टेस्ट में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोटिल हो गए थे. पीठ में ऐंठन की वजह से वो आखिरी पारी में गेंदबाजी करने भी नहीं आए. उनकी चोट को लेकर हर कोई टेंशन में हैं. इस सीरीज में बुमराह के अलावा एक और भारतीय तेज गेंदबाज को इंजरी हुई थी और इंजरी के चलते वो सिडनी टेस्ट भी नहीं खेल पाए. अब भारतीय गेंदबाज विजय हजारे ट्रॉफी से भी बाहर हो गया.
तेज गेंदबाज आकाशदीप पीठ की चोट की वजह से सिडनी टेस्ट नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला था. आकाशदीप विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट्स मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं. वो चोट की वजह से बंगाल के लिए हरियाणा के खिलाफ नॉकआउट मैच नहीं खेलेंगे. क्रिकइंफो के अनुसार आकाशदीप इसके बजाय वे बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (पूर्व में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) जाएंगे.
आकाशदीप ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दो टेस्ट खेले थे. ब्रिस्बेन और मेलबर्न टेस्ट में उन्हें मौका मिला था. ब्रिस्बेन में उन्होंने कुल तीन विकेट लिए थे. वहीं 31 रन की पारी खेलकर भारत को फॉलोऑन से बचाया था. मेलबर्न में उन्हें दो सफलता मिली थी, मगर चोट की वजह से इस सीरीज का आखिरी मुकाबला नहीं खेल पाए थे.
ये खिलाड़ी खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट्स मैच
ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार के बाद बुधवार को भारतीय खिलाड़ी घर पहुंचेंगे. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के स्क्वॉड का हिस्सा रहे देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा और अभिमन्यु ईश्वरन अपनी- अपनी टीमों के लिए 9 जनवरी से शुरू होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट्स मुकाबले खेलेंगे. वहीं ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर सेमीफाइनल के लिए उपलब्ध रहेंगे, यदि तमिलनाडु सेमीफाइनल में पहुंच जाती है.
अभिमन्यु को एक दिन पहले ही उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई थी. इसके बाद बंगाल क्रिकेट संघ ने पहले की फ्लाइट में उनकी बुकिंग कर दी, ताकि वे सिंगापुर और अहमदाबाद में रुकने के बाद वडोदरा में टीम के साथ जुड़ सकें. बुधवार को अभिमन्यु हरियाणा के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल मैच से पहले बंगाल की बाकी टीम के साथ ट्रेनिंग करेंगे.
ये भी पढ़ें: