विराट कोहली ने मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के यंग ओपनर सैम कोंस्टस का इंटरनेशनल क्रिकेट में कंधा मारकर स्वागत किया था. हालांकि इसके बाद इस पर जमकर बवाल भी हुआ. कोहली पर आईसीसी ने फाइन भी लगाया. इस बीच कोंस्टस का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने बताया कि कोहली उनके आइडियल हैं. मेलबर्न टेस्ट में कोंस्टस ने अपनी पहली ही पारी में फिफ्टी लगा दी थी.
कोंस्टस को कंधा मारने के बाद कोहली काफी ट्रोल भी हुए. कोंस्टस ने खुद भी मजे लिए. इसके बाद मेलबर्न टेस्ट खत्म होने के बाद कोहली और कोंस्टस को आपस में बात करते हुए देखा गया था. दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, उसका खुलासा कोंस्टस ने अब खुद ही कर दिया है. कोंस्टस ने खुलासा किया कि कोहली ने उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के बाद श्रीलंका दौरे के लिए शुभकामनाएं दी. कोड स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कोंस्टस ने उस बातचीत का खुलासा करते हुए कहा-
मैच के बाद मैंने उनसे थोड़ी बातचीत की और बताया कि मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं और उनके खिलाफ खेलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है.
जब मैंने उनसे मुकाबला किया तो मैंने सोचा 'वाह, विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं.' उनकी मौजूदगी ही कुछ ऐसी थी, भारतीय फैंस उनका नाम चिल्ला रहे थे. यह काफी अद्भुत था.
कोंस्टस ने आगे कहा-
वह जमीन से जुड़े व्यक्ति है. एक प्यारे इंसान और उन्होंने मुझे शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उम्मीद है कि अगर मैं श्रीलंका दौरे पर गया तो मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा.
मेरा पूरा परिवार विराट कोहली को पसंद करता है. मैं छोटी उम्र से ही उनका फैन रहा हूं और वह खेल के दिग्गज हैं.
मेलबर्न ग्राउंड को भरा हुआ देख हैरान रह गए थे कोंस्टस
19 साल के कोंस्टस ने मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू किया था और हाफ सेंचुरी लगाई थी. कोंस्टस ने खुलासा किया कि जब वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे तो एमसीजी में दर्शकों की भीड़ देखकर हैरान रह गए थे. उन्होंने कहा-
यह मेरा पहला मौका था, जब मैं पहले दिन एमसीजी में 90 हजारलोगों के सामने खेला और मैंने सोचा कि यह तो अवास्तविक है. कोहली और बुमराह जैसे दिग्गजों के खिलाफ खेलना और स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस जैसे दिग्गजों के साथ खेलना, यह वही है जिसका मैंने बचपन से सपना देखा था और मैं वास्तव में इसके हर सेकंड को जीने की कोशिश कर रहा था.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खत्म होते ही अब कोंस्टस बिग बैश लीग में बिजी होने वाले हैं. वो उन बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यूएई में तैयारी कैंप के लिए जाने से पहले बिग बैश लीग (बीबीएल) के खेलने की अनुमति दी है. वह डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सिडनी थंडर के लिए खेलेंगे.
ये भी पढ़ें: