चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी और पाकिस्तानी के फैंस के बीच डर का माहौल पैदा हो गया. न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर्स यानी की डेवोन कॉनवे और विल यंग बल्लेबाजी के पूरी तरह तैयार थे और मैदान पर जा रहे थे. पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला लिया. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी और फैंस उस वक्त बुरी तरह डर गए जब आसमान में पाकिस्तानी एयरफोर्स के जरिए एयर शो देखने को मिला.
एयर शो ने खिलाड़ियों संग फैंस को भी डराया
बता दें कि पाकिस्तानी की आर फोर्स शेरदिल स्क्वॉड्रन ने इस स्पेशल शो का आयोजन किया. पाकिस्तान में 29 साल बाद किसी आईसीसी इवेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस एयर शो में 17 जेएफ थंडर्स और एफ-16 फाइटर जेट्स को देखा गया. पाकिस्तान की टीम साल 1987 और 1996 वर्ल्ड कप के बाद तीसरी बार आईसीसी इवेंट का आयोजन कर रही है. लाहौर ने साल 1996 एडिशन का फाइनल होस्ट किया था जिसमें श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था.
बता दें कि पाकिस्तान को साल 2008 का भी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करना था लेकिन टूर्नामेंट सिक्योरिटी के चलते एक साल के लिए रद्द कर दिया गया. हालांकि साल 2009 में इसका आयोजन साउथ अफ्रीका ने किया.
श्रीलंकाई टीम पर साल 2009 में आतंकवादी हमला हुआ था जिसके बाद पाकिस्तान से साल 2011 को होस्टिंग राइट्स छीन लिए गए. इसके बाद ये टूर्नामेंट भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने मिलकर आयोजित किया. इसके बाद 6 साल तक पाकिस्तान में किसी भी इंटरनेशनल मैच होने पर बैन लगा दिया गया.
हालांकि पाकिस्तान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का एकमात्र मेजबान है, लेकिन सुरक्षा चिंताओं के कारण भारत के देश का दौरा करने से इनकार करने के कारण हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया है. भारतीय टीम के सभी मैच और पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा. फाइनल 9 मार्च को गद्दाफी स्टेडियम में होगा, अगर भारत क्वॉलीफाइ करता है, तो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम इस मुकाबले की मेजबानी करेगा.
ये भी पढ़ें: