चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विल यंग का धमाका, कराची में शतक ठोक किया करिश्मा, पाकिस्तान के सामने ऐसा करने वाले बने पहले बैटर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विल यंग का धमाका, कराची में शतक ठोक किया करिश्मा, पाकिस्तान के सामने ऐसा करने वाले बने पहले बैटर
पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोकने के बाद जश्न मनाते विल यंग

Story Highlights:

विल यंग ने शतक ठोक दिया है

विल यंग ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला शतक ठोका है

न्यूजीलैंड के विल यंग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शतक ठोकने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों की पूरी तरह क्लास लगाई और 107 गेंदों पर 100 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 11 चौके और 1 छक्का लगाया. यंग शतक से ठीक पहले रनआउट होने से भी बचे. इस दौरान वो 87 रन पर खेल रहे थे. वहीं 99 रन पर भी वो क्रीज से बाहर थे. हालांकि इस दौरान फील्डर की गेंद स्टम्प्स पर नहीं लगी. 

यंग न्यूजीलैंड की टीम की बड़ी ताकत हैं. टीम ने शुरुआत में तीन विकेट गंवा दिए थे. इसमें पहले दो विकेट डेवोन कॉनवे और केन विलियमसन के थे.  दोनों ही बल्लेबाजों के विकेट 5 गेंद के भीतर गिरे. बता दें कि यंग बाहर हो जाते अगर रचिन रवींद्र फिट होते. 

ICC चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शतक 

102* - सनथ जयसूर्या, कोलंबो, 2002

100* - विल यंग, ​​कराची, 2025

ICC चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए सभी शतक 

102* - क्रिस केर्न्स बनाम भारत, नैरोबी, 2000
145* - नाथन एस्टल बनाम अमेरिका, द ओवल, 2004
100 - केन विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया, बर्मिंघम, 2017
103* - विल यंग बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025

ये भी पढ़ें: 

मोहम्मद रिजवान ने बीच मैच में कह दी ऐसी बात, सब हंसते-हंसते हुए लोटपोट, पाकिस्तानी कप्तान ने कहा- मेरी जान...

फखर जमां की चोट पर पीसीबी ने दी डराने वाली अपडेट, न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान पर टूटा आफत का पहाड़

माइकल वॉन ने पाकिस्तान में हो रही चैंपियंस ट्रॉफी का उड़ाया मजाक, खाली स्टेडियम देख कसा तंज, कहा- लोकल लोगों को बताना भूल गए क्या