आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में जैसे ही पाकिस्तान की टीम मैदान में उतरी. पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर उसे बड़ा झटका लगा और धाकड़ सलामी बल्लेबाज फखर जमां इंजर्ड होकर मैदान से बाहर चले गए. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब उनको लेकर अपडेट जारी की है. जिससे पाकिस्तान कप्तान रिजवान के टेंशन जरूर बढ़ गई होगी.
फखर जमां पर बड़ी अपडेट
फखर जमां बाउंड्री लाइन में बैठे रहे और उठ नहीं सके. जबकि उनको मैदान में आकर फिजियों ने उठाया और फिर ड्रेसिंग रूम की तरह लेकर चला गया. जबकि इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब फखर जमां पर अपडेट देते हुए बताया कि फखर जमां की मांसपेशियों में मोच के लिए जांच की जा रही है तथा आगे की जानकारी समय पर दी जाएगी. हालांकि फखर बाद में 13वें ओवर में फील्डिंग करने आए लेकिन फिर 15वें ओवर के बाद मैदान से बाहर चले गए.
फखर जमां नहीं कर सके बैटिंग तो क्या होगा ?
अब पाकिस्तान टीम की बात करें तो अगर फखर जमां बल्लेबाजी के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी समस्या बढ़ सकती है. न्यूजीलैंड के सामने फिर पाकिस्तान को 10 खिलाड़ियों से रन चेज हासिल करना होगा. जबकि उनके अन्य ओपनर साइम अयूब पहले ही इंजरी के चलते बाहर हो चके हैं. अब फखर जमां अगर बैटिंग नहीं करते हैं तो बाबर आजम के साथ पाकिस्तान टीम में शामिल साउद शकील ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-