चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के सामने रोहित शर्मा किसे देंगे मौका और कौन रहेगा बाहर, जानें कैसी होगी टीम इंडिया की Playing XI?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के सामने रोहित शर्मा किसे देंगे मौका और कौन रहेगा बाहर, जानें कैसी होगी टीम इंडिया की Playing XI?
Virat Kohli and Rohit Sharma in frame

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारत का बांग्लादेश से सामना

टीम इंडिया की जानें कैसे होगी Playing XI

रोहित इन खिलाड़ियों को देंगे मौका

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच 20 फरवरी को दुबई के मैदान में मुकाबला खेला जाएगा. इसके लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जमकर अभयास में जुटी हुई है. ऐसे में सभी फैंस ये जानना चाहते हैं कि रोहित शर्मा अपनी टीम में शामिल पांच स्पिनरों में किसे मौका देंगे और पहले मुकाबले में टीम इंडिया की Playing XI कैसी होगी. 

रोहित करेंगे ओपनिंग 


रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की बात करें तो सलामी बल्लेबाजी में वह खुद उपकप्तान शुभमन गिल के साथ मैदान में उतरते हुए नजर आएंगे. जबकि इसके बाद नंबर तीन पर विराट कोहली खेलते नजर आएंगे. 

कैसा होगा मिडिल ऑर्डर ?


टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बाद नंबर चार पर श्रेयस अय्यर और नम्बर पांच पर केएल राहुल विकेटकीपर के तौरपर जबकि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी खेलते नजर आ सकते हैं.


किन-किन गेंदबाजों को मिलेगा मौका ?


हार्दिक पंड्या के बाद स्पिनर्स की बात करें तो रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है. जबकि उनके अलावा प्रॉपर स्पिनर के तौरपर कुलदीप यादव खेलते नजर आएंगे. वहीं तेज गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी खेलते नजर आएंगे और उनके साथ अर्शदीप सिंह लेफ्ट आर्म पेसर के तौरपर टीम इंडिया की प्लेइंग में खेल सकते हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला दोपहर ढाई बजे से 20 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. 


बांग्लादेश के सामने टीम इंडिया की संभावित Playing XI :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर पर दिनेश कार्तिक ने खड़े किए सवाल, चैंपियंस ट्रॉफी स्‍क्‍वॉड में पांच स्पिनर्स चुनने पर दिया बड़ा बयान
पाकिस्‍तान में 29 साल में पहला आईसीसी इवेंट, अफगानिस्‍तान का डेब्‍यू, चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले जानें 5 खास बातें