पाकिस्तान की टीम तीन दशक के बाद पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कर रही है. कराची में इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच खेला जा रहा है. पाकिस्तान की धरती पर चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी के बाद भी स्टेडियम पूरी तरह खाली है. पहले मैच के लिए सारी टिकटें बिक चुकी थीं लेकिन इसके बावजूद ज्यादा फैंस मैच देखने के लिए नहीं पहुंचे. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने पाकिस्तान क्रिकेट पर तंज कसा है.
वॉन ने लिए मजे
माइकल वॉन ने अब इस मुद्दे पर अपना रिएक्शन दिया है और कहा है कि पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जा रही है ये बड़ी बात है. पहला बड़ा इवेंट साल 1996 के बाद हो रहा है. लेकिन क्या ये लोकल फैंस को बताना भूल गए कि स्टेडियम में मैच चल रहा है. आखिर क्राउड है कहां. बता दें कि पीसीबी इस टूर्नामेंट को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है. लेकिन पहले ही मैच में फैंस का न आना बोर्ड को चिंता में डाल सकता है.
वहीं एक यूजर ने कहा कि, सालों बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट देश में खेला जा रहा है. नए स्टेडियम्स बन चुके हैं. पाकिस्तान खुद खेल रही है. लेकिन स्टैंड्स अभी भी खाली हैं. इससे पता चलता है पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के बारे में. जब टिकटें पूरी तरह मुफ्त थी तब फैंस की तादाद काफी ज्यादा थीं.
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी रचिन रवींद्र चोट की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड की टीम में मैट हेनरी आए हैं. वहीं ओपनिंग मैच में पाकिस्तान की टीम में भी खतरनाक खिलाड़ी की वापसी हुई है. हारिस रऊफ पूरी तरह से फिट हो गए हैं और उनकी टीम में वापसी हो गई है.
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओरोर्के
ये भी पढ़ें :-