चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारत के लिए अगला बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट है जिसपर टीम इंडिया कब्जा करना चाहेगी. भारतीय टीम के पास एक साल के भीतर दूसरा आईसीसी खिताब जीतने का मौका है. टीम ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई 18 जनवरी को टीम इंडिया का ऐलान करेगी. इस दौरान ये साफ हो चुका है कि रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे क्योंकि शनिवार को होने वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित के साथ चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर मौजूद होंगे. इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया के भीतर शामिल किया जाएगा.
मोहम्मद शमी का होगा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट
अब इसी मुद्दे पर टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया है. कार्तिक ने कहा कि बुमराह को लेकर कोई शक नहीं है लेकिन अगर किसी गेंदबाज को लेकर शक है तो वो मोहम्मद शमी हैं. शमी पिछले एक साल से क्रिकेट से दूर हैं. शमी को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में शामिल किया गया है.
क्रिकबज के साथ बातचीत में दिनेश कार्तिक ने कहा कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तो चुन लिया गया है. लेकिन अब ये देखना होगा कि उनका शरीर इस सीरीज के दौरान कैसा प्रदर्शन करता है. अगर वो इस सीरीज के दौरान पूरी तरह फिट रहते हैं तो उन्हें शामिल किया जाएगा और अगर उनकी फिटनेस सही नहीं रहती है तो इस टीम से उनका पत्ता कट सकता है. टी20 सीरीज के दौरान सेलेक्टर्स की नजर पूरी तरह मोहम्मद शमी पर ही रहेगी.
बता दें कि मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में खेला था.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
ये भी पढ़ें: