'विराट कोहली नहीं ये भारतीय है क्रिकेट का क्रिस्टियानो रोनाल्डो', इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- आप उसे रिप्लेस नहीं कर सकते

'विराट कोहली नहीं ये भारतीय है क्रिकेट का क्रिस्टियानो रोनाल्डो', इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- आप उसे रिप्लेस नहीं कर सकते
मैच के दौरान गेंद पकड़ते जसप्रीत बुमराह

Highlights:

स्टीव हार्मिसन ने जसप्रीत बुमराह का सपोर्ट किया है

हार्मिसन ने कहा कि बुमराह का न खेलना ऐसे हैं जैसे रोनाल्डो का पुर्तगाल के लिए न खेलना

फुटबॉल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अगर फीफा वर्ल्ड कप मिस कर दें तो ये फैंस के लिए बड़ी खबर होगी. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर स्टीव हार्मिसन ने भी बड़ा बयान दिया है और रोनाल्डो की तुलना टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से कर दी है. स्टीव हार्मिसन ने कहा है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी कर रहा है. ये टूर्नामेंट पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा. ऐसे में अगर बुमराह टीम इंडिया के लिए नहीं खेलते हैं तो ये ऐसा होगा जैसे पुर्तगाल की टीम बिना रोनाल्डो के खेल रही है. 

बुमराह का भारत के लिए न खेलना जैसे रोनाल्डो का पुर्तगाल के लिए न खेलना

बता दें कि बुमराह को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में रखा गया है. इस गेंदबाज को बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में सिडनी के मैदान पर पीठ में दिक्कत हो गई थी. इसके बाद बुमराह को स्कैन के लिए ले जाया गया था. बुमराह दूसरी पारी में हिस्सा नहीं ले पाए थे और टीम इंडिया ने ये मैच गंवा दिया था. इस बीच बुमराह भारत आए और फिर नेशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बेंगलुरु गए. हालांकि अब तक बुमराह की फिटनेस को लेकर कोई अपडेट नहीं है.

इस बीच हार्मिसन ने टॉक स्पोर्ट्स क्रिकेट से बातचीत में कहा कि, अगर बुमराह फिट नहीं हैं तो भी उन्हें रिप्लेस करने के लिए बारे में नहीं सोचना चाहिए. मैं तो फाइनल में भी उन्हें लेकर जाऊंगा क्योंकि वो जसप्रीत बुमराह हैं. वो दुनिया के बेस्ट क्रिकेटर हैं. 

हार्मिसन ने आगे कहा कि, अगर बुमराह नहीं होंगे तो ये ऐसा होगा जैसे पुर्तगाल की टीम बिना क्रिस्टियानो रोनाल्डो के खेल रही है. और मुझे बुमराह के लिए ऐसा ही लगता है. टीम 14 सदस्यीय है. ऐसे में या तो आप उन्हें सेमीफाइनल या फिर फाइनल में खिला सकते हो. लेकिन अगर वो फिट नहीं हैं तो आप उन्हें रिप्लेस कर सकते हो. 

बता दें कि भारत को 12 फरवरी से पहले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी फाइनल लिस्ट बतानी होगी. इस बीच हर किसी को जसप्रीत बुमराह का इंतजार है. वहीं कई लोग ये भी सोच रहे हैं कि अगर बुमराह फिट नहीं हो पाते हैं तो उन्हें कौन रिप्लेस करेगा. बुमराह साल 2024 में धांसू फॉर्म में थे. इस गेंदबाज ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 86 विकेट लिए थे. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में भी वो टीम का अहम हिस्सा थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था. बुमराह ने साल 2024 में 13 टेस्ट में 71 विकेट लिए हैं. उनकी औसत 14.92 की थी. वहीं बीजीटी में बुमराह ने 32 विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें: 

Exclusive: विराट कोहली के सपोर्ट के उतरे क्रिस गेल, आलोचना करने वालों को दिया करारा जवाब, बोले-कई बार लोग...

रियान पराग ने अनन्या पांडे और सारा अली खान को लेकर अपने विवादित 'यूट्यब सर्च हिस्‍ट्री' पर पहली बार तोड़ी चुप्‍पी, बताई पूरी सच्‍चाई