रियान पराग ने अनन्या पांडे और सारा अली खान को लेकर अपने विवादित 'यूट्यब सर्च हिस्‍ट्री' पर पहली बार तोड़ी चुप्‍पी, बताई पूरी सच्‍चाई

 रियान पराग ने अनन्या पांडे और सारा अली खान को लेकर अपने विवादित 'यूट्यब सर्च हिस्‍ट्री' पर पहली बार तोड़ी चुप्‍पी, बताई पूरी सच्‍चाई
रियान पराग

Highlights:

रियान पराग आईपीएल 2024 के बाद गलत वजह‍ के कारण चर्चा में आ गए थे.

अनन्या पांडे और सारा अली खान को लेकर आपत्तिजनक तरीके से सर्च करने के कारण आलोचना हुई थी.

उनकी यूट्यब सर्च हिस्‍ट्री वायरल हो गई थी.

भारतीय बल्लेबाज रियान पराग बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनन्‍या पांडे और सारा अली खान को लेकर अपने विवादित यूट्यूब सर्च हिस्‍ट्री के कारण काफी चर्चा में रहे थे. आईपीएल 2024 के बाद लाइव स्ट्रीम के दौरान उनकी यूट्यूब सर्च हिस्ट्री गलती से सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्‍हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. अनन्‍या पांडे और सारा अली खान को आपत्तिजनक तरीके से सर्च के लिए उनका मजाक भी उड़ाया गया और उनकी आलोचना भी हुई.  

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए अहम भूमिका निभाने वाले पराग ने टूर्नामेंट के बाद अपनी गेमिंग लाइव स्ट्रीम फिर से शुरू कर दी थी. हालांकि अपनी एक यूट्यूब स्ट्रीम के दौरान वह अपनी स्क्रीन को छिपाना भूल गए, जिससे गलती से उनकी सर्च हिस्ट्री सामने आ गई. इसमें  अनन्या पांडे और "सारा अली खान को लेकर आपत्तिजनक चीजें सर्च की गई थी. स्ट्रीम के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गए और देखते ही देखते पराग गलत कारणों से ट्रेंड करने लगे. पराग ने अब इस विवादित सर्च को लेकर चुप्‍पी तोड़ी. सिटी 1016 रेडियो स्टेशन पर उन्‍होंने बताया- 

मैंने आईपीएल खत्म किया.हम चेन्नई में थे.मैच खत्म हुआ कि स्ट्रीमिंग और इस तरह की चीजों की मेरी डिस्कॉर्ड टीम से कॉल गया और व‍ह तभी पब्लिश हो गया, लेकिन यह आईपीएल से पहले हुआ था. मेरी डिस्कॉर्ड टीम के लोगों में से एक ने आईपीएल से पहले मुझे सेट करने की कोशिश की, लेकिन उसे बहुत जल्दी हटा दिया गया, लेकिन आईपीएल के बाद, हाइप वहां था. 


पराग ने आगे कहा-

मैंने अपनी स्ट्रीम खोली. मेरे पास Spotify या Apple Music नहीं था. म्‍यूजिक लगाने के लिए मैं यूट्यूब पर गया और मैंने म्‍यूजिक सर्च किया, मगर मुझे नहीं पता था कि क्‍या हो रहा था. मैंने जैसे ही स्‍ट्रीम खत्‍म की, मझे लगा कि अरे यह तो वायरल हो गया. मुझे नहीं लगता कि यह मेरे लिए सामने आकर सब कुछ क्‍लीयर करने का एक अच्‍छा कारण था. कोई भी इसे नहीं समझेगा. 

 

 

राजस्‍थान के लिए बनाए सीजन में सबसे ज्‍यादा रन


पराग के लिए आईपीएल 2024 शानदार रहा था.वह राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज रहे.उन्‍होंने 14 मैचों में 573 रन बनाए. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्‍लेबाज रहे थे. आईपीएल के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्‍होंने भारत  के लिए इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था. उन्‍होंने जुलाई 2024 में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ टी20 डेब्‍यू किया था. इसके बाद अगस्‍त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्‍यू किया.

ये भी पढ़ें: 

'घर पर जब खाली...', टीम इंडिया से बाहर चल रहे शार्दुल ठाकुर का छह विकेट लेने के बाद छलका दर्द, IPL के दौरान खेलना चाहते हैं ये टूर्नामेंट

टेबल टेनिस स्‍टार मनिका बत्रा पर टूटा दुखों का पहाड़, कॉमनवेल्‍थ और एशियन गेम्‍स में भारत का झंडा गाड़ने वाली खिलाड़ी के पिता का हुआ निधन

'गौतम गंभीर के कारण टीम इंडिया में असुरक्षा', चैंपियंस ट्रॉफी से पहले क्‍या बोल गए जहीर खान? बड़े नुकसान को लेकर भी चेताया