'गौतम गंभीर के कारण टीम इंडिया में असुरक्षा', चैंपियंस ट्रॉफी से पहले क्‍या बोल गए जहीर खान? बड़े नुकसान को लेकर भी चेताया

'गौतम गंभीर के कारण टीम इंडिया में असुरक्षा', चैंपियंस ट्रॉफी से पहले क्‍या बोल गए जहीर खान? बड़े नुकसान को लेकर भी चेताया
जहीर खान और गौतम गंभीर

Highlights:

जहीर खान गौतम गंभीर पर भड़के.

जहीर ने गंभीर को आने वाली स्थिति को लेकर चेताया.

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि गंभीर के कारण टीम में असुरक्षा की भावना पनप रही है और इससे टीम को नुकसान हो सकता है. गंभीर के पूर्व साथी जहीर का कहना है कि अधिक बदलाव और फ्लेक्सिबिलिटी के चक्‍कर में टीम में असुरक्षा की भावना आ जाएगी. 

दरअसल इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में अलग अलग ओपनिंग जोड़ी आजमाए गए. नंबर तीन पर भी बदलाव किए गए. पहले वनडे में रोहित शर्मा के साथ यशस्‍वी जायसवाल तो दूसरे वनडे में रोहित के साथ शुभमन गिल उतरे. पहले माना जा रहा था कि विराट कोहली के चोटिल होने की वजह से बदलाव किए गए, मगर श्रेयस अय्यर ने खुलाया किया था जायसवाल का ओपनिंग करने का पहले से ही प्‍लान था और कोहली की जगह उन्‍हें मौका मिला.

क्रिकबज के अनुसार जहीर खान का कहना है कि बैटिंग ऑर्डर में फ्लेक्सिबिलिटी अच्‍छी है, मगर ये कुछ गाइडेंस के साथ होनी चाहिए, ताकि टीम में स्थिरता बनी रहे. उन्‍होंने कहा- 

आपका कहना है आप टीम में लचीलापन रखना होगा. नंबर एक और दो तो होंगे ही, लेकिन बाकी में भी लचीलापन होगा. उसमें कुछ नियम भी लागू होते हैं. कुछ प्रोटोकॉल हैं, जिनका आपको पालन करना होगा.

 

कुछ कम्‍यूनिकेशन की जरूरत है, जिससे चीजें व्यवस्थित होती हैं. वरना आप असुरक्षा की भावना पैदा कर रहे हैं, जो किसी न किसी स्तर पर वापस आकर आपको नुकसान पहुंचाएगा. आप नहीं चाहते कि ऐसा हो. इसलिए आपको उस स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना होगा. 

जहीर खान का कहना है कि चीजों को सही ढंग से घुमाने के लिए पूरे सिस्‍ट को सुव्यवस्थित करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: 

IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटंस को मिलने वाला है नया मालिक, गुजरात की कंपनी के साथ करीब 7800 करोड़ की होगी डील!

'गंभीर, आप जो कर रहे हैं, वह सही नहीं है', पूर्व भारतीय कप्‍तान का टीम इंडिया के हेड कोच पर बड़ा हमला

पाकिस्‍तान में साउथ अफ्रीका-न्‍यूजीलैंड मैच में कोच को क्‍यों करनी पड़ी फील्डिंग? जानें पूरा मामला, Video