न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 320/5 का स्कोर बनाने में टीम की मदद करने वाले शतकवीर विल यंग और टॉम लैथम की खूब तारीफ की. न्यूजीलैंड ने गत चैंपियन पाकिस्तान को 60 रनों से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. पाकिस्तान की पूरी टीम 47.2 ओवरों में 260 रन पर ढेर हो गई. पाकिस्तान की तरफ से खुशदिल शाह ने सबसे ज्यादा 69 रन ठोके. वहीं बाबर आजम ने बेहद धीमी पारी खेली.
यंग और लैथम को दिया क्रेडिट
मैच के बाद मिचेल सैंटनर ने कहा कि, "मुझे लगा कि पाकिस्तान ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन जिस तरह से यंग और लैथम ने स्ट्राइक रोटेट की और कुछ बाउंड्री लगाई, उससे हम वास्तव में मजबूत हो गए. हम 260-280 के बारे में सोच रहे थे, लेकिन यह दिखाता है कि अगर आपके पास प्लेटफॉर्म और हाथ में विकेट हों तो आप क्या कर सकते हैं.'' पांच विकेट पर 320 रन बनाने के बाद, न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर दबाव बनाया और मेजबान टीम वहां से उबर नहीं पाई और 260 रन पर ऑल आउट हो गई.
सैंटनर ने आगे कहा कि, "हमने जो स्कोर बनाया उसके बाद गेंद के साथ पहले 10 ओवर शानदार रहे, जिस तरह से हमारे नए गेंदबाजों ने लेंथ पर फोकस किया. हमने रन-रेट पर दबाव बनाया और पूरे समय विकेट चटकाने में सफल रहे.'' बता दें कि मैच में खुद कप्तान ने तीन विकेट लिए. सैंटनर ने ये भी कहा कि जिस तरह से ग्लेन फिलिप्स ने रिजवान का कैच लिया वो बेहद शानदार था. फिलिप्स इसलिए ही जाने जाते हैं.
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि पिच के व्यवहार को देखते हुए न्यूजीलैंड ने 300 रन का आंकड़ा पार करके अच्छा प्रदर्शन किया. सैंटनर ने आगे कहा कि, “हमें उम्मीद नहीं थी कि वे 320 रन बना लेंगे. जब हमने शुरुआती विकेट लिए तो हमें लगा कि यह 260 रन के आसपास होगा. विल यंग-लैथम की साझेदारी महत्वपूर्ण थी.
सैंटनर ने आगे कहा कि, “हमने कोशिश की और बहुत समझदारी से खेला और इसीलिए हम उस स्कोर तक पहुंच पाए. पिच पर शुरुआत में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, लेकिन विल यंग और लैथम की पारी महत्वपूर्ण थी. बता दें कि पाकिस्तान को अब अपने अगले मुकाबले में भारत के खिलाफ 23 फरवरी को दुबई में खेलना है.
ये भी पढ़ें: